एएनएम को गिरफ्तार कर ले गई बक्सर पुलिस
जागरण संवाददाता नरहीं (बलिया) बिहार में निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

जागरण संवाददाता, नरहीं (बलिया) : बिहार में निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में उजियार उपकेंद्र की एनएम को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को बक्सर टाउन थाना के एसएचओ दिनेश कुमार महिला कांस्टेबल के साथ कोरंटाडीह पुलिस चौकी पहुंचे। घटना 15-5-2018 की है। सरयां निवासी उर्मिला देवी पत्नी आशीष गुप्ता को प्रसव पीड़ा हुई। उन्हें एनएम उपकेंद्र उजियार पर तैनात सूर्यावती देवी पत्नी नेकलाल शर्मा निवासी पहाड़पुर थाना रसड़ा ने बक्सर सिविल लाइंस स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। उर्मिला देवी का आपरेशन करने के बाद अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस मामले में टाउन थाना बक्सर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। न्यायालय के आदेश पर सोमवार को बक्सर पुलिस ने एनएम को गिरफ्तार कर लिया।
Edited By Jagran