बकाया भुगतान को आशाओं ने शुरू किया कार्य बहिष्कार
जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) बकाये मानदेय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डीसीपीएम वी

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : बकाये मानदेय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डीसीपीएम वीरेंद्र विश्वकर्मा व अनिल कुमार के तत्काल स्थानांतरण की मांग को लेकर सभी आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनी ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर दिया है। संगठन की अध्यक्ष रागिनी सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में आशाओं ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा है कि जब तक बकाये का भुगतान व संबंधित कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर सुमन सिंह, शैल तिवारी, ममता सिंह, सुधा देवी, सुनीता सिंह, संगीता, विमलावती, गीता आदि मौजूद थी।
Edited By Jagran