Move to Jagran APP

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में

न्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्बठ्ठ द्घह्वद्यद्य ड्डद्यद्गह्मह्ल ड्डढ्डश्रह्वह्ल ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड 1द्बह्मह्वह्यन्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्बठ्ठ द्घह्वद्यद्य ड्डद्यद्गह्मह्ल ड्डढ्डश्रह्वह्ल ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड 1द्बह्मह्वह्यन्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्बठ्ठ द्घह्वद्यद्य ड्डद्यद्गह्मह्ल ड्डढ्डश्रह्वह्ल ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड 1द्बह्मह्वह्यन्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्बठ्ठ द्घह्वद्यद्य ड्डद्यद्गह्मह्ल ड्डढ्डश्रह्वह्ल ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड 1द्बह्मह्वह्यन्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्बठ्ठ द्घह्वद्यद्य ड्डद्यद्गह्मह्ल ड्डढ्डश्रह्वह्ल ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड 1द्बह्मह्वह्यन्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्बठ्ठ द्घह्वद्यद्य ड्डद्यद्गह्मह्ल ड्डढ्डश्रह्वह्ल ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड 1द्बह्मह्वह्यन्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्बठ्ठ द्घह्वद्यद्य ड्डद्यद्गह्मह्ल ड्डढ्डश्रह्वह्ल ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड 1द्बह्मह्वह्य

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Mar 2020 10:46 PM (IST)Updated: Fri, 20 Mar 2020 10:46 PM (IST)
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में

जागरण संवाददाता, बलिया : जिला अस्पताल में शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड का जिलाधिकारी श्रीहरिप्रकाश व एसपी देवेंद्र नाथ ने निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कोरोना वायरस के रोकथाम की तैयारियों का जायजा लिया। इससे अस्पताल में अफरातफरी मची रही। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश अस्पताल के चिकित्सकों को दिया। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की ओर से रविवार को जनता क‌र्फ्यू में पूर्णतया सहयोग देने की अपील जनता से की है।

loksabha election banner

दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में मलेशिया से आया संदिग्ध यात्री के सैंपल लेने से पूर्व ही आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया था। इससे अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया था। वहीं अस्पताल प्रशासन ने इसका पूरा दोष पुलिस पर थोप दिया था। वहीं दूसरी तरफ पुलिस बिना संसाधन के संदिग्ध यात्री की सुरक्षा कैसे करें इसको लेकर असमंजस में हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम व्यवस्था व साफ-सफाई से संतुष्ट दिखे। कहा कि बलिया कोरोना वायरस को रोकने को लेकर पूरी तरह तैयार है।

जनपदवासी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम हो तभी घर से निकले। सार्वजनिक स्थानों से दूरी बनाकर रहे। एसपी ने सीएमएस से अस्पताल चौकी पर तैनात जवानों को बचाव के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराने की बात को रखा। कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल वेबसाइट की निगरानी चल रही है। अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। इनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीएमओ डा. पीके मिश्र, डॉक्टर मिथलेश सिंह, डॉ. मनोज सिंह व चौकी प्रभारी अजय यादव आदि मौजूद थे। स्टेडियम बंद, चिकित्सक ने लोगों के बीच बांटा मास्क

कोरोना वायरस के कारण सुबह टहलने वालों के खुलने वाला वीर लोरिक स्टेडियम भीड़ को देखते हुए बंद कर दिया गया है। इसके चलते सुबह टहलने वालों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है। क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्टेडियम तक बंद कर दिया है। बताया कि इस दौरान खेल की सारी गतिविधियां ठप रहेगी। वहीं सुबह टहलने वालों के बीच चिकित्सक डा. सरोज सिंह ने टहलने वालों के बीच मास्क का वितरण किया। साथ ही रविवार को घर से न निकलने की नसीहत दी। उन्होंने कोरोना के बचाव के टिप्स भी दिया। कहा कि घर के अंदर ही टहल लें। साथ ही हल्का योगासन करें। इस मौके पर डा. उपेंद्र सिंह, पिकू सिंह, विनोद पांडेय आदि मौजूद थे। सैनिटाइजर से हाथ धोने के बाद ही होगा बाबा का दर्शन

कोरोना वायरस के लेकर अब हर कोई सतर्क हो गया है। अब बाबा बालेश्वर नाथ के मंदिर में आने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने बिना सैनिटाइजर से हाथ धोने के बाद दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए मंदिर समिति की तरफ से सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। प्रबंधक अजय कुमार चौधरी डबलू ने बताया कि कोरोना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मंदिर में बाबा को दर्शन करने आने वालों के लिए मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर से हाथ धोने की व्यवस्था की गई है। यह लोगों की सुरक्षा को देखते हुए निर्णय लिया गया है। बताया कि 22 मार्च की सुबह छह बजे बाबा की आरती के बाद मंदिर के कपाट पूरे दिन बंद रहेंगे। फिर रात को नौ बजे के बाद खोला जाएगा। शिविर लगा लोगों को किया जागरूक

बलिया : गंगा सेवा समिति ने शहीद पार्क व रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनजागरण कैंप लगाया गया। इसमें सैकड़ों राहगीरों व यात्रियों को साबुन व एंटीवायरस लिक्विड से हाथ धुलाया गया। इसके उपरांत रविवार को जनता क‌र्फ्यू में सहयोग देने की अपील की गई। सागर सिंह राहुल ने कहा कि जब तक कोरोना का समुचित इलाज नहीं मिल जाता तब तक बिना किसी कार्य के घर से बाहर न निकले, किसी दूसरे व्यक्ति को छूने व हाथ मिलाने से बच्चे तथा ज्यादा से ज्यादा सफाई रखने की जरूरत है। इस मौके पर राहुल, माझिल, राजप्रकाश, अमन केशरी, अंशु, सोनी, कन्हैया अग्रवाल, पंकज वर्मा, राजन केशरी, आर्यन गुप्ता आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.