75वां चरण पादुका पूजन एक से पांच फरवरी तक
जासं बलिया जिले के बसंतपुर के ग्राम पंचायतों के प्रबुद्ध जनों एवं पं. विवेकानंद सेवा समिति के स

जासं, बलिया : जिले के बसंतपुर के ग्राम पंचायतों के प्रबुद्ध जनों एवं पं. विवेकानंद सेवा समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक मंगलवार को श्री नयन बाबा के चबूतरे पर पुरोहिताचार्य डा. विजया नंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक की पूर्व में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ब्रह्मलीन संत शिरोमणि योगीराज सौदागर महाराज का 75वां चरण पादुका पूजन समारोह एक फरवरी से पांच फरवरी तक किया जाएगा। पांच दिवसीय श्री रामायण एवं श्री नवचंडी पाठात्मक एवं श्री रुद्राभिषेकात्मक हवनात्मक महायज्ञ के साथ निश्शुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में संतोष कुमार गुप्ता, रणजीत सिंह, गीता देवी, रामबाबू सिंह, सुनील सिंह, अरविद कुमार सिंह, रामजी सिंह, कामेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे। संचालन जिला आशा संघ की जिलाध्यक्ष महिला समाज सेविका पूनम पांडेय ने किया।
Edited By Jagran