Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव में नई मतपेटिका में डाले जाएंगे वोट

-2629 के सापेक्ष 1300 मतपेटिका की पहुंची खेप -1329 और जरूरत दिसंबर के अंत मिलने की उम्मीद

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 10:54 PM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 10:54 PM (IST)
पंचायत चुनाव में नई मतपेटिका में डाले जाएंगे वोट
पंचायत चुनाव में नई मतपेटिका में डाले जाएंगे वोट

संसू, बहराइच: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव से जुड़े संसाधनों को जुटाने की कवायद तेज हो गई हैं। दशकों से प्रयोग हो रही जर्जर मतपेटियों को रद कर दिया गया है। 2629 नई मतपेटियां का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इनमें से 1300 मतपेटिका की खेप पंचायत विभाग को मिल गई है। शेष मतपेटिका के दिसंबर अंत तक मिलने की उम्मीद है।

loksabha election banner

जिले में दशकों पुरानी मतपेटिका का प्रयोग चुनाव में हो रहा है। अधिकांश मतपेटिकाएं जर्जरावस्था में पहुंच गई हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पंचायत विभाग ने 3742 बूथों के सपेक्ष 2629 नई मतपेटिका की मांग की थी। मांग पर शासन ने मंजूरी दे दी है। 1300 मतपेटिका भी विभाग के स्टोर रूम में पहुंच गई हैं। 1329 और मतपेटिका की खेप भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले उपलब्ध हो जाएगी। मतपेटिका के अलावा जरूरी अन्य प्रपत्रों को भी भेजा गया है, ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की संसाधन व प्रपत्र को लेकर दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

------------

भाजपा ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारियां

संसू, कैसरगंज/गायघाट(बहराइच): भारतीय जनता पार्टी ने मंडल स्तरीय बैठकें आयोजित कर पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के संदर्भ में निर्देश दिए गए।

कैसरगंज के कटका बाजार में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल साहू के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ने की। संचालन ठाकुर प्रसाद मिश्र ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि जिला मंत्री हरेंद्र विक्रम सिंह कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव को गंभीरता से लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में जुटने का आह्वान किया।

मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति या कार्यकर्ता मतदाता बनने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की कल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यों तक जन-जन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर अजय सिंह, अरविद सिंह, दिलीप शुक्ल, प्रदीप सोनी, अजय सोनी, विद्याराम यादव, पप्पू सिंह, दीपक शर्मा, चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा मौजूद रहे।

नवयुग इंटर कॉलेज में गुरुवार को भाजपा मिहींपुरवा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर ने पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। विशिष्ट अतिथि जिलामंत्री वीरचंद वर्मा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने की। संचालन महामंत्री विमल पोरवाल ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष आकाश मदेशिया, साधूशरण सिंह, राजेश गुप्त उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.