Move to Jagran APP

धरा रह गया जुगाड़, उपनिरीक्षकों को बना दिया थानेदार

कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने अंगद की तरह जमे थानाध्यक्षों व कोतवालों को हटाया

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 May 2022 10:33 PM (IST)Updated: Sun, 15 May 2022 10:33 PM (IST)
धरा रह गया जुगाड़, उपनिरीक्षकों को बना दिया थानेदार
धरा रह गया जुगाड़, उपनिरीक्षकों को बना दिया थानेदार

बहराइच : कई महीनों से थाने और कोतवालियों में अंगद की तरह पैर जमाए थानाध्यक्षों को एसपी ने एक झटके में इधर से उधर कर दिया। कइयों का प्रभार छिन गया तो कई उपनिरीक्षकों को थानेदार बना दिया गया।

loksabha election banner

एसपी केशवकुमार चौधरी ने बताया कि कानून व्यवस्था को सदृढ़ बनाए रखने के लिए लापरवाह बरतने वाले नानपारा कोतवाल भानुप्रताप सिंह को प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र, यहां तैनात शमशेर बहादुर सिंह को नानपारा कोतवाल, कैसरगंज एसओ श्रीधर पाठक को रुपईडीहा थानाध्यक्ष, यहां तैनात प्रमोद कुमार त्रिपाठी को एएसपी नगर का पेशकार बनाया गया है। हुजूरपुर एसओ दद्दन सिंह को कैसरगंज एसओ, एसएसआइ कैसरगंज राजकुमार पांडेय को पयागपुर थानाध्यक्ष, यहां तैनात हरेंद्र मिश्र को आइजीआरएस प्रभारी, स्वाट टीम प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को मोतीपुर एसओ का प्रभार दिया गया। वैवाही चौकी प्रभारी अनुज त्रिपाठी स्वाट टीम प्रभारी, बृजानंद को मोतीपुर से चुनाव प्रकोष्ठ, रामदवन मौर्य को बौंडी से मटेरा एसओ, राजकुमार सिंह को मटेरा से जनसूचना सेल प्रभारी, मुर्तिहा कोतवाल गणनाथ मौर्य को एसओ बौंडी, पीआरओ शशि कुमार राणा को कोतवाल मुर्तिहा, इंद्रजीत यादव प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ से रिसिया एसओ, रमाशंकर यादव को रिसिया से न्यायालय सुरक्षा प्रभारी, सुरेंद्र प्रताप सिंह को सुजौली एसओ से अपराध शाखा, नगर कोतवाल राजेश कुमार को सुजौली थानाध्यक्ष, एसएसआइ शैलेश सिंह को कोतवाल नगर, कोतवाल देहात रहे राजनाथ सिंह को अपराध शाखा, हरदी एसओ सत्येंद्र बहादुर को देहात कोतवाल, साइबर सेल प्रभारी निखिल श्रीवास्तव को खैरीघाट एसओ, यहां तैनात रहे राजकुमार सिंह को साइबर अपराध शाखा, गंडारा चौकी प्रभारी पंकज सिंह को साइबर सेल प्रभारी, पुलिस लाइन में तैनात ज्ञान सिंह व खैरीघाट के गौरव सिंह को जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है। फखरपुर एसओ रहे परमानंद सिंह को अपराध शाखा, चिलवरिया चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा को फखरपुर एसओ, अपराध शाखा में तैनात रहे श्यामदेव को विशेश्वरगंज एसओ व जयहरि मिश्र को हटाकर अपराध शाखा भेजा गया है। रानीपुर थानाध्यक्ष सौरभ सिंह को हुजूरपुर थानाध्यक्ष, जरवल कस्बा चौकी प्रभारी शिवनाथ गुप्त को रानीपुर एसओ, रामगांव एसओ अरुन त्रिगुणायक को अपराध शाखा व चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात रहे संजय सिंह को रामगांव थानाध्यक्ष बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.