Move to Jagran APP

दिन ही नहीं रात में भी मुस्तैद हैं पहरेदार

दिन ही नहीं रात में भी मुस्तैद हैं पहरेदार

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 10:19 PM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 06:07 AM (IST)
दिन ही नहीं रात में भी मुस्तैद हैं पहरेदार

बहराइच : कोरोना से जंग के मैदान में उतरी पुलिस लॉकडाउन में किसी तरह की ढील देने को तैयार नहीं है। दिन ही नहीं रात में भी सड़क पर खाकीधारी मुस्तैद नजर आते हैं। सुरक्षा की हकीकत जानने के लिए जागरण'ने बहराइच से लखीमपुर मार्ग पर तकरीबन 70 किलोमीटर का जायजा लिया तो पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आए। प्रस्तुत है संतोष श्रीवास्तव व अभिलाष की रिपोर्ट। ²श्यों को कैमरे में कैद किया अरुण दीक्षित ने।

loksabha election banner

²श्य एक : हाईवे पुलिस चौकी विश्वरिया। समय रात नौ बजे। शहर से नानपारा मार्ग पर बढ़ते ही चौकी प्रभारी सूरज सिंह पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों को रोककर लॉकडाउन में बाहर निकलने का कारण पूछते नजर आते हैं।

²श्य दो : स्थान मटेरा चौराहा। समय रात 9.30 बजे। एसओ शेषमणि पांडेय सड़क पर मुस्तैद दिखे। मोबाइल टार्च की रोशनी में वह अकारण घूम रहे लोगों को रोकर न केवल पूछताछ करते हैं बल्कि चालान भी करते हैं।

²श्य तीन : स्थान नानपारा नगर। समय रात के दस बजे। कोतवाली के भीतर पुलिसकमियों की चहलकदमी नजर आ रही है। कस्बे में सन्नाटा पसरा है। आगे बढ़ते ही कोतवाल ओमप्रकाश गश्त करते नजर आए।

²श्य चार : नानपारा मिहीपुरवा बाईपास चौराहा। रात के सवा दस बजे। मिहीपुरवा की ओर से एसडीएम रामआसरे वर्मा व सीओ नानपारा अरुण कुमार काफिले के साथ नानपारा कस्बे की ओर जाते दिख रहे हैं। यहां कुछ लोग पैदल चलते नजर आ रहे हैं।

²श्य पांच : गायघाट चौराहा। रात के 10.55 बज चुके हैं। दिल्ली व शाहजहांपुर से पैदल चलकर आए परदेशी बाबुओं को मोतीपुर थाने में तैनात एसआई दुर्गविजय सिंह भोजन करा रहे हैं। पूछने पर एसआई ने बताया चौराहे के पास रहने वाले श्रवण साहू, सुधाकर श्रीवास्तव, महेश, विशाल, अरशद, तस्लीम खान, शब्बू के सहयोग से भोजन की व्यवस्था की गई है। मिहीपुरवा कस्बा मोड़ पर एसओ जेएन शुक्ल गश्त करते मिले।

²श्य छह : जालिमनगर पुलिस चौकी। समय रात 11.30 बजे। चौकी प्रभारी हरीश सिंह पुलिसकर्मियों के साथ हर आने-जाने वाले वाहन को रोककर कड़ी पूछताछ करते नजर आते हैं। यह सिलसिला देर तक चलता रहता है।

बीती रात सड़क पर खाकी की मुस्तैदी देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता था कि लॉकडाउन को लेकर पुलिस एवं प्रशासन गंभीर है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि सुरक्षित घरों में रहे और शारीरिक दूरियां बनाकर रहे, जिससे अ²श्य कोरोना से जंग में जीत पक्की हो।

------इनसेट------

लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराना हर पुलिस कर्मी की जिम्मेदारी है, लेकिन किसी व्यक्ति के साथ दु‌र्व्यहार करना अनुचित है।

-विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.