सपा में बगावत, राजेश समर्थकों ने फूंका झंडा
बहराइच महसी से टिकट न मिलने से नाराज सपा नेता डा. राजेश तिवारी ने शुक्रवार को बगावत

बहराइच : महसी से टिकट न मिलने से नाराज सपा नेता डा. राजेश तिवारी ने शुक्रवार को बगावत का बिगुल फूंक दिया। उन्होंने नेवादा स्थित अपने आवास पर समर्थकों के साथ गुस्से का इजहार किया और समाजवादी पार्टी का बैनर, झंडा जलाया। उनके पार्टी छोड़ कर अन्य दल से चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा हैं।
2012 में विधानसभा चुनाव सपा के उम्मीदवार के रूप में लड़ कर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाले डा. तिवारी सपा के कद्दावर ब्राह्मण नेता थे। पूर्व विधायक केके ओझा के बसपा छोड़ कर आने के पहले तक सपा में उन्हें टिकट का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। ऐसे में महीनों से क्षेत्र में जनादेश जुटाने की मुहिम में लगे डा. राजेश के लिए टिकट कटना किसी झटके से कम नहीं रहा।
उन्होंने बगावत का रुख अपना लिया। उनके आवास पर समर्थकों ने न केवल पार्टी का झंडा फूंका बल्कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री यासर शाह, जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव के खिलाफ नारेबाजी की। राजेश तिवारी ने बताया कि अब वह सपा में नही रहेंगे और हर हाल में विधानसभा का चुनाव किसी दूसरी पार्टी से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों से विचार-विमर्श कर अगली रणनीति तैयार करेंगे।
बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस के संपर्क में हैं और कांग्रेस भी मजबूत दावेदार की तलाश में होने के कारण उनके नाम पर मोहर लगा सकती है। सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने बताया कि जिला कमेटी की बैठक में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पास कर प्रांतीय नेतृत्व को भेज दिया गया है।
Edited By Jagran