Move to Jagran APP

हाईस्कूल व इंटर टॉपर कर दो सगे भाइयों ने रचा इतिहास

बहराइच में हाईस्कूल में निशांत 92 व इंटर में कृष्णा को 88.40 फीसद अंक मिले। हाईस्कूल 75.24 व 73.12 फीसद इंटर परीक्षा का परिणाम रहा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Jun 2020 12:07 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 06:08 AM (IST)
हाईस्कूल व इंटर टॉपर कर दो सगे भाइयों ने रचा इतिहास
हाईस्कूल व इंटर टॉपर कर दो सगे भाइयों ने रचा इतिहास

जासं, बहराइच : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। जिले में हाईस्कूल का 75.24 व इंटरमीडिएट का 71.12 फीसद परीक्षा परिणाम रहा। परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस बार परीक्षा परिणाम में दो सगे भाइयों ने हाईस्कूल व इंटर में टॉपर बनकर इतिहास रचा। हाईस्कूल में निशांत त्रिपाठी को 92 तो इंटर में कृष्णा त्रिपाठी को 88.40 फीसद अंक मिले हैं।

loksabha election banner

यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किया गया। परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी बेताब रहे। परिणाम देखने के बाद सफलता मिलने पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों व परिवारीजनों के साथ खुशी का इजहार किया। हाइस्कूल में निशांत त्रिपाठी 92, शशांकमणि त्रिपाठी 90.67, तन्मय 90.17, अफसाना बानो 89.83, अनुष्का मिश्रा 89.67, अमन यादव 89.17, शुभम गुप्ता 89.50, साक्षी शुक्ला 89.17, दिव्या शुक्ला 89.17, मुहम्मद शोएब 88.33, सुरज पांडेय 87, आशुतोष सिंह 87 फीसदी अंक अर्जित कर मेधा का परचम लहराया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में कृष्णा त्रिपाठी 88.40, शिवाकांत 88.20, सचिन कुमार 87.20, सूर्यकांत त्रिपाठी 87.20, मीनाक्षी सिंह 86.60, आकाश पाठक 85.80, रितिका सिंह 85.80, नम्रता सिंह 85.80, पुष्पा यादव 85.80, वंशिका श्रीवास्तव 85.60, इसिता पांडेय 85.60, अमृतांशु पांडेय 85.20 को फीसदी अंक मिले।

-इनसेट-

बेटियों ने भरी उड़ान, सफलता में रहीं अव्वल : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में भले ही इस बार बेटों ने टॉपर बनकर मेधा का परचम लहराया है, लेकिन सफलता प्रतिशत के मामले में बेटियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में 70.80 फीसद इंटर में 82.89 बेटियां उत्तीर्ण हुई हैं। इसके सापेक्ष हाईस्कूल में 71.77 व इंटर में 74 फीसद बालक सफल हुए हैं।

ये रहा परिणाम : हाईस्कूल में 31712 बच्चे पंजीकृत रहे। 3847 ने परीक्षा छोड़ी थी। 27865 छात्र परीक्षा में बैठे थे। शनिवार को घोषित परिणाम में 6899 बच्चे फेल हुए हैं। इसी तरह इंटर में 23093 के सापेक्ष 20930 ने परीक्षा दी थी। इसमें 15314 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 5616 परीक्षार्थी असफल रहे।

-

जिले में ओवर ऑल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। नकलविहीन परीक्षा के चलते मेधावियों को अपनी मेधा का परचम लहराने का अवसर मिला।

-डॉ. राजेंद्र कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.