Move to Jagran APP

या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए

या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 04:00 AM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 04:00 AM (IST)
या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए
या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए

या हुसैन की सदाओं के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए

loksabha election banner

बहराइच : जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को गमगीन माहौल में अकीदतमंदों ने मुहर्रम की दसवीं का जुलूस निकाला। या हुसैन की सदाओं के बीच कर्बला में ताजिए सुपुर्द-ए-खाक किए गए। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात रही। पल-पल अधिकारी सुरक्षा की टोह लेते रहे। पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद के नवासे व हजरत अली के लखते-जिगर इमाम हुसैन की यौमे शहादत पर ताजिए का जुलूस निकाला गया। शिया समुदाय के फिदा अब्बास ने बताया कि अजाखाना-ए मोहसिनया दुलदुल हाउस से जुलूस निकला। जुलूस निकलने के पूर्व मजलिस हुई। इमामबाड़ा नवाब साहब से कमां, जंजीर और छूरियों का मातम हुआ। या हुसैन की सदाएं गूंजता रहा। जुलूस विभिन्न स्थानों से हाेते हुए कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ। ताजिए सुपुर्द-ए-खाक किए गए। गंभीरवाबाजार/रिसियामोड़ : रामगांव इलाके के बेगमपुर, भगवानपुरमाफी, शेखनपुरवा, लौकना, मुरावपुरवा, बरगदपुरवा, फुलवरिया समेत विभिन्न गांवों के ताजिए गंभीरवाबाजार कर्बला में दफन किए गए। सुरक्षा में एसओ संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अमितेंद्र सिंह, शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। महसी : महाराजगंज, कपूरपुर, रेहुआ, बंजरिया, सिंगियानसीरपुर समेत विभिन्न गांवों से ताजिए का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था में एसडीएम रामदास, सीओ जेपी त्रिपाठी, एसओ अनूपमणि त्रिपाठी, गणनाथ प्रसाद मौजूद रहे। हुजूरपुर : भग्गड़वा बाजार, लालपुर, सहसलमपुर, लौकाही, बसंतपुर, रमवापुर, सदियाबाद, ताजपुर, गोबरहा आदि गांवों के ताजिए कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किए गए। नवाबगंज : पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजिए का जुलूस निकला। दरगाह सैयद अरब हसन शाह पिरबितनी परिसर स्थित कर्बला के मैदान में जुलूस पहुंचा। ताजिए कर्बला में दफन किए गए। गजाधरपुर : फखरपुर ब्लाक के वजीरगंज बाजार स्थित कर्बला स्थल पर दो वर्षों बाद मेला में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। रसूलपुर दरहेटा में ताजमहल माडल ताजिया आकर्षण का केंद्र रही। विशेश्वरगंज : पुरैना, कुरसहा, सुजानडीह, गंगवल आदि गांव के ताजिए कर्बला में दफन किए गए। आग पर चलकर किया मातम नवाबगंज : मुहर्रम की नवीं रात को शिया समुदाय के अकीदतमंदों ने नवाबगंज के नंदा गांव में आग पर चल कर मातम किया। अजहर हुसैन, मुस्लिम, अशफाक हुसैन, परवेज हुसैन आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.