संसू, बहराइच : महज चार घंटे के लिए थाने की कमान संभालकर क्राइम कंट्रोल को लेकर उठाए गए बेटियों के कदम के जिलाधिकारी शंभु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र कायल हुए हैं। थानेदार बनी बेटियों को मंगलवार पुलिस लाइन सभागार में सम्मानित किया गया तो नारी सशक्तीकरण का नारा बुलंद होता दिखा। बेटियों ने कुर्सी पाने पर पुलिस वर्किंग की मिली जिम्मेदारी के अनुभवों को साझा किया। कहा, महिलाएं बेहिचक अपना पक्ष पुलिस के पटल पर रखें, ताकि महिलाओं से जुड़ी हिसा पर अंकुश लगाया जा सके।
एसपी ने सीएम के मिशन शक्ति को मूर्तरूप देने के लिए अभिनव पहल कर रहे हैं। दो दिन पहले शिक्षा के क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने वाली मेधावी बेटियों को थाने की कमान सौंपी थी। चार घंटे के लिए बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा उमा सिंह को कोतवाली नगर, मामराज इंटर कॉलेज की तनिष्का सिंह को पयागपुर, रामप्यारे शिवशंकर इंटर कॉलेज की मानशी तिवारी को खैरीघाट, राहत जनता इंटर कॉलेज की इरा फात्मा को कोतवाली नानपारा व कुमारी विजय लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की आंचल को फखरपुर का थानेदार बनाया गया था।
कुर्सी पर बैठते ही इन बेटियों ने न केवल अपने वाकपटुता व कार्यशैली से फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कराया, बल्कि अधिकारियों ने उनके जोश व जज्बे को देखकर को सलाम किया। निर्भीक बेटियों के बेबाक फैसल से डीएम व एसपी भी अभिभूत हुए। इन बेटियों को आमंत्रित कर उन्हें दोनों अधिकारियों ने उपहार भेंट किए। बेटियों ने अग्रजों का आशीर्वाद पाकर बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।
------------
एसपी ने पहनाई पुलिस कैप, बढ़ाया हौंसला
-सम्मान की हकदार बनी बेटियों का स्वागत खुद एसपी डॉ. मिश्र ने किया। उन्होंने बेटियों को पुलिस कैप पहनाया। कहा कि ऐसी बेटियां न केवल महिलाओं के लिए आइकॉन होंगी, बल्कि पुलिस महकमे के वर्किंग से दूसरों को भी वाकिफ कराएंगी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO