Move to Jagran APP

मूक बधिर भाई-बहन को डीएम ने दिया सहारा

तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस मासूमों का अन्नप्रासन 68 बुजुर्गों को मिली आयु रक्षा किट की सौगातपांच गर्भवतियों की गोदभराई 11 अनुपस्थित अधिकारियों ने एडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Jul 2022 10:25 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jul 2022 10:25 PM (IST)
मूक बधिर भाई-बहन को डीएम ने दिया सहारा
मूक बधिर भाई-बहन को डीएम ने दिया सहारा

बहराइच : शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। महसी तहसील में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने अध्यक्षता की। नानपारा में एडीएम व अन्य तहसीलों में एसडीएम ने लोगों की समस्याएं सुनकर निस्तारण किया।

loksabha election banner

महसी : जोतचांदपारा के गोसाईंनपुरवा निवासी संतकुमार पाठक मूक बधिर बेटे 19 वर्षीय अमित कुमार व 13 वर्षीय बेटी आंचल को लेकर पहुंचे। डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी व सीएमओ को तत्काल श्रवण मशीन उपलब्ध कराने व प्रमाणपत्र बनवाने का निर्देश दिया। कहा कि सीएमओ अपने खर्च से भाई-बहनों को लखनऊ ले जाकर प्रमाणपत्र बनवाएं।

उन्होंने बहोरिकपुर के अमरनाथ के बैल की करंट से मौत के मामले में अधिशाषी अभियंता को क्षतिपूर्ति दिलाने के निर्देश दिए। नौशहरा के ननकू का मौके पर ही राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश डीएसओ को दिए। डीएम ने पांच गर्भवतियों की गोदभराई व पांच मासूमों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया।

डीएम ने क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डा.अशोक पांडेय के साथ 68 बुजुर्गों को आयु रक्षा किट का वितरण किया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, सीएमओ डा.सुरेश सिंह, डीपीआरओ उमाकांत पांडेय, डीडीओ महेंद्र पांडेय, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, पीडी पीएन पांडेय, एसडीएम रामदास, सीवीओ डा.एमके सचान, बीएसए अजय कुमार, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश मौर्य, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, सीओ जेपी त्रिपाठी, बीडीओ हेमंत कुमार यादव, एके सिंह, आदित्य कुमार मौजूद रहे।

नानपारा : एडीएम मनोज कुमार ने एसडीएम अजित परेश के साथ समस्याएं सुनीं। उन्होंने अनुपस्थित 11 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।

खुटेहना : पयागपुर के झाला तरहर के कार्डधारकों ने कोटेदार के खिलाफ एसडीएम दिनेश कुमार को शिकायती पत्र दिया।

शिकायतों के निस्तारण की स्थिति तहसील शिकायत निस्तारण

महसी 162 21

नानपारा 89 06

पयागपुर 163 08

मिहींपुरवा 34 03

कैसरगंज 112 06

सदर बहराइच 50 03


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.