Move to Jagran APP

छावनी में तब्दील हुआ नंदवल गाव

बहराइच : नंदवल गाव में आगजनी की घटना के बाद तनाव का माहौल बन गया। पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा, अपर

By Edited By: Published: Mon, 29 Aug 2016 12:18 AM (IST)Updated: Mon, 29 Aug 2016 12:18 AM (IST)
छावनी में तब्दील हुआ नंदवल गाव

बहराइच : नंदवल गाव में आगजनी की घटना के बाद तनाव का माहौल बन गया। पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ द्विवेदी, सीओ अखंड प्रताप सिंह, तारकेश्वर पाडेय, एलआईयू इंस्पेक्टर ओपी दूबे, एसओ हरदी वेदप्रकाश श्रीवास्तव, बौंड़ी विनोद कुमार, खैरीघाट बाबूराम यादव, रामगाव संजय कुमार मिश्र सहित फखरपुर व कैसरगंज के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नंदवल गाव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एहतियात के तौर पर एक बटालियन पीएसी भी मौके पर बुलाई गई। फिलहाल पुलिस ने किसी भी प्रकार का तनाव होने से इंकार किया है।

loksabha election banner

मौके पर जुटा राजस्व अमला

बौंड़ी : घटना के बाद राजस्व अमले में भी खलबली मच गई। राजस्व अधिकारियों ने कानूनगो अंबिका प्रसाद मौर्य को बुलाकर विवादित जमीन की तहकीकात की। एसडीएम ने बताया कि कागजों में पंचायत भवन गाटा संख्या 23 पर बना हुआ है। यह जमीन पुरानी परती के रूप में दर्ज है।

हीलाहवाली का आरोप

बौंड़ी : ग्रामीणों ने बौंड़ी पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है मामला बिगड़ता देख लोगों ने कई बार फोन पर संपर्क करना चाहा पर फोन नहीं उठा। इसके बाद ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। उनका आरोप है कि घटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

सन्नाटे को चीर रही बूटों की धमक

महसी : रविवार को पौ फटा तो सब कुछ सामान्य था। लोग अपने अपने कायरें में मसगूल हो चले थे। दुकानों के शटर एक-एक कर उठने लगी थीं। अचानक कुछ ऐसा हुआ कि माहौल बदल गया। हो-हल्ला के बीच सड़क के किनारे रखी दुकानें जल उठीं। माजरा समझ में आता तो आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। यहा पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है। सन्नाटे को चीरती बूटों की धमक ही सुनाई पड़ रही है। पंचायत भवन के जमीन पर विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। फायरिंग के साथ जमकर ईंट रोड़े चले। विवाद में पटरी दुकानदारों को इसका कोपभाजन बनना पड़ा। बलवाइयों ने दुकानों में आग लगा दी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। जब पुलिस बल मौके पर पहुंची तो वे भाग खड़े हुए। गाव में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया। अब यहा पर बूटों की धमक ही सुनाई पड़ रही है।

उपद्रवियों पर लगे रासुका

बहराइच : भाजपा विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि जिन अराजक तत्वों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है उनकेविरुद्ध प्रशासन रासुका लगाए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने कहा कि पकड़े गए बहुसंख्यक के समुदाय के निर्दोष लोगों को छोड़ा जाए। सपा सरकार में अराजकतत्वों का हौसला बढ़ गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.