बागपत, जेएनएन। शहर के आजाद नगर मोहल्ले में एक महिला को फांसी लगाकर मार डाला गया और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। यह आरोप महिला की मां ने लगाते हुए हत्या का कारण दहेज की मांग पूरी न होना बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के पति समेत पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पति बेसिक स्कूल में सहायक अध्यापक है।
शहर के आजाद नगर मोहल्ले से बुधवार को पुलिस के पास सूचना पहुंची कि 25 वर्षीय महिला को फांसी लगाकर मार डाला, जिसके बाद सीओ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ आलोक सिंह ने महिला के ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।
उधर, इस घटना की सूचना महिला के मायके पक्ष के लोगों को लगी तो वह कोतवाली पहुंची। शामली जिले के थाना कांधला, गांव डुढार निवासी महिला की मां अंग्रेजो ने बताया कि उसने अपनी बेटी पुष्पा की शादी 27 अक्टूबर-2020 को बड़ौत में आनंदपाल से की थी। आनंदपाल मूल रूप से दाहा गांव का रहने वाला है और प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक है। उसका दामाद उसकी बेटी से दहेज की मांग करता था, लेकिन वह दहेज देने में असमर्थ थे। इसलिए उसकी बेटी को उसके दामाद आदि समेत पांच लोगों ने फांसी लगाकर मार दिया और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को मकान के ऊपरी हिस्से पर बने कमरे में चौखट पर लटका दिया।
सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आनंदपाल, उसकी पहली पत्नी के बेटे और दो बेटियों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला द्वारा आत्महत्या करने की बात भी सामने आ रही है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई होगी। उधर, पुलिस आरोपित पति से पूछताछ कर रही है। दोनों की थी दूसरी शादी
आरोपित आनंदपाल की पहली पत्नी ललिता की मौत 16 सितंबर-2019 को हो गई थी। आनंदपाल के एक बेटा और दो बेटी है। आनंदपाल की दूसरी शादी पुष्पा के साथ हुई थी। पुष्पा की भी यह दूसरी शादी थी। पत्नी थी दिमागी रूप से कमजोर
आरोपित आनंदपाल ने बताया कि उसकी पत्नी दिमागी रूप से कमजोर थी और उसका उपचार चल रहा था। उसने सुबह के समय फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हत्या का आरोप निराधार है। घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
बागपत में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे