बागपत, जेएनएन। डीएम के आदेश पर एसडीएम बागपत अनुभव सिंह के नेतृत्व में टीम ने शहर के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया। लापरवाही मिलने पर नाराजगी जाहिर की और कमियों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया। विभाग की ओर से जल्द ही इन्हें नोटिस भी जारी किया जाएगा।
सोमवार को अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टर बिना मास्क लगाए मिले। वहां शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। कुछ कागजात पूरे नहीं किए गए थे। अन्य कमियां भी मिलीं। एसडीएम अनुभव सिंह ने लापरवाही बरतने वाले सेंटर संचालकों को नोटिस जारी कराने के लिए निर्देशित किया।
पीसीपीएनडीटी के नोडल एवं एसीएमओ डॉ. भुजवीर सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर चेकिग अभियान चलाया गया है। सेंटरों पर लापरवाही बरती जा रही थी। कोविड-19 का भी पालन नहीं किया जा रहा था। इनके संचालकों से जवाब तलब किया जाएगा। बागपत सीएचसी अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत, पीसीपीएनडीटी के जिला कोआर्डिनेटर राकेश कुमार, पटल सहायक सुरेश कुमार मौजूद रहे।
बागपत में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे