जनपदवासियों ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
जिलेभर में क्रांतिकारी सुभाषचंद बोस की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

बागपत, जेएनएन। जिलेभर में क्रांतिकारी सुभाषचंद बोस की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। डा. नीतिन जैन के कार्यालय पर आजादी जिद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। ओमबीर ढाका ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। डा. नीतिन जैन, इरफान, कवरपाल, जितेंद्र, योगेंद्र, श्रीपाल, कपिल, सतेंद्र, अमित, रवि मौजूद रहे।
बड़ौत कस्बे की आर्य व्यायामशाला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि व माला अर्पित की। सुरेंद्र सिंह चौहान ने नेता जी पर कविता सुनाई। अजय जैन, सतपाल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह कोच, रोहित, मौजूद रहे।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस
को किया नमन
संवाद सहयोगी, खेकड़ा : भारत माता के वीर सपूत व देश की आजादी के नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती क्षेत्र में मनाई गई। घिटौरा के सम्राट मिहिरभोज पुस्तकालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। इससे पूर्व युवा व परीक्षार्थियों ने नेताजी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। आचार्य आनंद बैसला ने बताया कि नेताजी ने देश को आजादी दिलाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आजाद हिद फौज के सिपाहियों ने अपनी जान देकर देश को आजादी दिलाई थी। नेताजी ने 'तूम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा दिया था। सभी ने नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया। नवीन गोसेवक, मोहित, ज्ञानेंद्र, घनश्याम, सुधीर, लविश बैसला, विशाखा, मनीषा, अंशुल आदि शामिल रहे। इसके अलावा भी कई स्थानों पर नेताजी की जयंती पर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
Edited By Jagran