Move to Jagran APP

संक्रमण की रोकथाम में न बरतें कोताही : डीएम

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने की कवायद के तहत अचानक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 May 2021 10:16 PM (IST)Updated: Thu, 20 May 2021 10:16 PM (IST)
संक्रमण की रोकथाम में न बरतें कोताही : डीएम
संक्रमण की रोकथाम में न बरतें कोताही : डीएम

बागपत, जेएनएन। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने की कवायद के तहत डीएम राजकमल यादव ने गुरुवार को बावली गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया और यहां कोविड वैक्सीनेशन रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

loksabha election banner

डीएम ने कोविड वैक्सीनेशन रूम, जीवन रक्षक दवाएं स्टोर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करने और लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने की निर्देश दिए। कहा कि कोरोना संक्रमण के लक्षणों वाले मरीजों को कोविड-19 मेडिसिन किट मुहैया कराने और होम आइसोलेशन में रहे लोगों का चेकअप करने की भी हिदायत दी। कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम में किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न बरतने की निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। डीएम की अपील..कोरोना से लड़ाई में साथ दे जनता

डीएम राज कमल यादव ने कोरोना को हराने के लिए एक बार फिर आम जन से भावुक अपील की। कहा कि जनता के साथ देने पर कोरोना को हराने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। बुखार, खांसी-जुकाम या कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर बिना देरी किए जांच कराएं। जांच कराने में कोई बी कतई संकोच न करें।

कोविड नियम का पालन करें। मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाकर रहने, सफाई रखने, सैनिटाइजेशन, भीड़ में जाने से बचने और बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने और साबुन से हाथ धोते रहने व कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। अपील की। कहा कि जिले में दवाई, आक्सीजन समेत कोरोना को हराने के लिए व्यवस्था मुकम्मल है। बस! जनता का साथ चाहिए।

कोई दिक्कत होने या जानकारी लेने को कोविड कंट्रोल रूम के नंबर-0121-2220100, 0121-2220103 या 09560808411 अथवा 07217390546 पर काल कर सकते हैं। इनके अलावा पुलिस स्टेशन, ब्लाक, एसडीएम और सीएचसी अधीक्षक को भी काल कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.