आधार कार्ड बनवाने में लोगों को परेशानी
अभी तक बैंक व डाकखाना में आधार कार्ड बनाए जाते थे। बैंक व डाकखाने में जगह होने के कारण कर्मचारियों के साथ लोगों को भी परेशानी होती थी।

बागपत, टीम जागरण। अभी तक बैंक व डाकखाना में आधार कार्ड बनाए जाते थे। बैंक व डाकखाने में जगह होने के कारण कर्मचारियों के साथ लोगों को भी परेशानी होती थी। समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने अब आधार कार्ड बनाने का कार्य तहसील में शुरू कराया। करीब एक सप्ताह से यहीं आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी। लाइन में लोगों का आरोप है कि कर्मचारी कभी साइड नहीं चलना बता देता है तो कभी बागपत जाने की बात कह कर उन्हें अगले दिन आने के लिए बोल रहा है। तहसील में पाठशाला से जाने के लिए कोई साधन भी नहीं है। ऐसे में कई किलोमीटर पैदल चलकर आधारकार्ड बनवाने के लिए आवागमन करना पड़ता है। लोगों ने एसडीएम से एक बार में ही आधारकार्ड बनाए जाने की व्यवस्था कराने की मांग की। एसडीएम अजय कुमार का कहना है कि संबंधित कर्मचारी से लोगों को बार बार परेशान नहीं करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। 92 प्रतिशत कार्डधारकों को राशन मिला
सस्ते गल्ले की दुकानों पर मंगलवार को भी राशन उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। 92 प्रतिशत कार्डधारक राशन प्राप्त कर चुके हैं।
जनपद की 403 सस्ते गल्ले की दुकानों पर पांच जनवरी को राशन वितरण शुरू हुआ था। दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचने में दिक्कत होने से राशन वितरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी के बजाए 19 जनवरी की गई। दुकानों पर उपभोक्ताओं की सुबह से शाम तक लाइन लगी रही। इस दौरान कोविड गाइडलाइन की भी अनदेखी की गई। जिला पूर्ति अधिकारी केबी सिंह का कहना है कि 92 प्रतिशत कार्डधारक खाद्यान्न प्राप्त कर चुके हैं। बुधवार (आज) भी दुकानों पर राशन वितरण होगा। खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में
है। राशन वितरण के समय दुकानों पर कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए।
Edited By Jagran