Move to Jagran APP

भाजपा की बैठक में चुनावों पर चर्चा, मजबूती पर जोर दिया

भाजपा की बड़ौत विधानसभा के मंडलों की नगर पालिका परिषद रवा राजपूत आइटीआइ में बैठकें हुईं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Jan 2022 09:34 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jan 2022 09:34 PM (IST)
भाजपा की बैठक में चुनावों पर चर्चा, मजबूती पर जोर दिया
भाजपा की बैठक में चुनावों पर चर्चा, मजबूती पर जोर दिया

बागपत, जेएनएन। भाजपा की बड़ौत विधानसभा के मंडलों की नगर पालिका परिषद, रवा राजपूत आइटीआइ और बावली में बैठकें हुई। बैठक में बूथ सत्यापन, सदस्यता अभियान, पन्ना प्रमुख आदि पार्टी के अभियानों को लेकर बिदुवार विस्तार से चर्चा की गई। बड़ौत देहात प्रथम मंडल की गांव बावली में जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर के आवास पर बैठक में विधानसभा प्रभारी राष्ट दहिया ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं।

loksabha election banner

बड़ौत द्वितीय की बैठक रवा राजपूत आइटीआइ और तीसरी बड़ौत नगर की बैठक नगर पालिका में हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, चेयरमैन डाक्टर अमित राणा, राकेश जैन, राजेश चौहान, डाक्टर नीरज कौशिक, रजत चौधरी, राजन जैन, श्रीभगवान पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

छपरौली के तिलवाड़ा गांव में भाजपा मंडल की बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया। चेयरमैन धूम सिंह के आवास पर बैठक में जिला प्रभारी हिमांशु मित्तल ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के विजय लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठन की रणनीति अनुसार सक्रिय होने की आवश्यकता है। इस दौरान पवन तरार, डाक्टर रवि शास्त्री, जसबीर सोलंकी, सचिन मलिक, पीतम सिंह खोखर, वेदपाल उपाध्याय, अनीता खोखर, मोनिका गिरि, शनि चौधरी, इंदु एडवोकेट आदि मौजूद रहे। सपा की नीतियों से अवगत कराया

रविवार को सिगौलीतगा मे साबिर अली के आवास पर समाजवादी मजदूर सभा की बैठक हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष महबूब मलिक व जिलाध्यक्ष नफीस सिद्दीकी ने सपा की नीतियों से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि समाजवादी एक ऐसी पार्टी है जो सब को साथ लेकर चलती है। आगामी विस चुनाव में दोबारा अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियां जनजन तक पहुंचाने की अपील की। चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी मेहनत में जुट जाएं। अध्यक्षता चौधरी छिद्दा व संचालन अशफाक सिद्दीकी ने किया। मौके पर सहासचिव हकीम इलियास, ओमपाल कश्यप, यासीन, यामीन, कमरूदीन, मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.