जेएएनएन,बागपत : दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर ग्राम सरूरपुर कलां के निकट बदमाशों ने शनिवार को शाम वाशिग मशीनों से लदा कंटेनर लूट लिया। रविवार को तड़के गौरीपुर मोड़ के निकट लावारिस हालत में कंटेनर खड़ा मिला। उसमें से 136 वाशिग मशीन गायब मिलीं। ट्रक मालिक ने पुलिस से केस के राजफाश करने की मांग की है।
अलीगढ़ के अतरौली निवासी तिरमल सिंह ने बताया कि वह देहरादून से
कंटेनर में 192 वाशिग मशीन लेकर शनिवार को सोनीपत के कुंडली के लिए चला था। शाम करीब छह बजे सरूरपुर कलां गांव से आगे ईंट भट्ठे के निकट पहुंचने पर कंटेनर को हाईवे किनारे खड़ा करके लघुशंका करने लगा था। इसी दौरान कार से आए तीन-चार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की तथा जबरदस्ती कंटेनर लेकर चले गए। वह पैदल-पैदल गौरीपुर मोड़ पर पहुंचा।
कंटेनर मालिक राजेश अग्रवाल निवासी दिल्ली को घटना की जानकारी दी। बाद में कंटेनर गौरीपुर मोड़ के निकट एक दुकान के सामने खड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कंटेनर में सिर्फ 56 वाशिग मशीन मिलीं। वहीं कंटेनर मालिक अपने साथियों के साथ बागपत कोतवाली पुलिस से बदमाशों को गिरफ्तार कर केस खोलने की मांग की। पुलिस कंटेनर चालक से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है केस का जल्द राजफाश होगा।
----
जीपीएस से मिल रही
पुलिस को मदद
कंटेनर में जीपीएस लगा हुआ है। जीपीएस की मदद से ही पता चला कि कंटेनर गौरीपुर मोड़ के पास खड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंटेनर को शनिवार शाम बड़ौत से गौरीपुर मोड़ लाया गया, फिर तुरंत वापस कंटेनर बड़ौत ले जाया गया। रविवार को तड़के चार बजे दोबारा कंटेनर गौरीपुर मोड़ लाया गया। आशंका है कि बड़ौत और गौरीपुर मोड़ के बीच में ही वाशिग मशीनें कंटेनर से गायब हुई हैं।
बागपत में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे