जेएनएन, बागपत : हत्या के मामले की पुरानी रंजिश में हत्यारोपित युवक की भरे बाजार गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। लोगों ने हत्यारोपित को पकड़ लिया, लेकिन हमलावरों ने तमंचे तान दिए। इस पर लोग पीछे हट गए और आरोपित फरार हो गए। गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
दाहा गांव निवासी 36 वर्षीय राशिद पुत्र यूसुफ मंगलवार की दोपहर एक मुकदमे के संबंध में अदालत से बाइक पर अपनी बहन के पास जिवाना गुलियान गांव जा रहा था। बड़ौत में रेलवे फाटक के पास बिनौली रोड पर बाजार में हारुन उर्फ काला, फारुख और सोनू पुत्रगण यासीन, अमजद पुत्र आजाद, मित्तल उर्फ आशु पुत्र शरीफ निवासी दाहा व भूरा पुत्र नाजर निवासी माल माजरा ने राशिद को घेर लिया और तमंचों से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एक गोली लगने के बाद राशिद घड़ीसाज की दुकान में घुसा तो हमलावरों ने उसे दो और गोलियां मारी। उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
बाजार में अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। घटनास्थल से चंद कदम दूर ही कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए दो-तीन आरोपितों को पकड़ लिया, लेकिन उन्होंने तमंचे तान दिए। इससे लोगों ने उन्हें छोड़ दिया।
इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। शव को अस्पताल में भेजा। सीओ आलोक सिंह, एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एसपी अभिषेक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और चश्मदीदों से जानकारी जुटाई। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि राशिद की हत्या पुरानी रंजिश में हुई है। राशिद की मां साबिरा ने छह लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
--------
हत्यारोपित बोले-लिया भाई की हत्या का बदला
राशिद वर्ष 2018 में अपने ही गांव में हुई पप्पन पुत्र यासीन की हत्या का आरोपित था। तीन माह पहले ही जेल से जमानत पर आया था। हत्या के बाद आरोपितों ने कहा कि हमने अपने भाई पप्पन की हत्या का बदला ले लिया है।
बागपत में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे