जेएनएन, बागपत : पूर्वी यमुना नहर पटरी पर मुबारिकपुर के पास कैंटर की टक्कर से बाइक सवार दिल्ली एमसीडी कर्मचारी की मौत हो गई। व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। खेकड़ा के अहिरान मोहल्ला निवासी प्रदीप शर्मा (43) पुत्र मलखान शर्मा दिल्ली के शाहदरा में एमसीडी में नौकरी करता था। मंगलवार दोपहर ड्यूटी के बाद घर लौटे रहे थे। पूर्वी यमुना नहर पटरी पर पौध नर्सरी के पास कैंटर की टक्कर बाइक सवार से हुई। आरोपित चालक कैंटर लेकर मौके से फरार हुआ। दुर्घटना के कुछ देर बाद ही प्रदीप ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद स्वजन को सूचना दी। स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। व्यक्ति की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। भतीजे ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर रवेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपित चालक को जल्द पकड़ा जाएगा।
पुलिस महानिदेशक से मिला
व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल
बड़ौत: नगर व्यापार का एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक संजय जैन के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक लखनऊ से मिला और पटाखा प्रकरण के मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। शहर के व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि दीपावली पर पटाखे बेचने को लेकर सीओ बड़ौत व्यापारियों का उत्पीड़न किया था। पटाखों को पानी से नष्ट कर दिया था, जिसके बाद शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हुई थी। इसी को लेकर व्यापार एसोसिएशन के संरक्षक संजय जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक से मिला और पूरे प्रकरण की जांच कराने के बाद कार्रवाई की मांग की। इस दौरान देवेंद्र गुप्ता, एडवोकेट नितिन जैन, राकेश सक्सेना आदि मौजूद रहे। संस
बागपत में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे