बागपत, जेएनएन। शहर की बिनौली रोड पर नाले में रेलवे कर्मचारी का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने लूट के बाद हत्या की आंशका जताई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मंगलवार को शहर की बिनौली रोड पर वर्दा-ज्योति फार्महाउस के सामने नाले में एक युवक का सड़ा गला शव मिला। बाद में युवक की शिनाख्त किल्लु (59) पुत्र अब्दुल हमीद निवासी आजाद नगर बड़ौत के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे भाई हमीद ने बताया कि किल्लू दिल्ली में रेलवे विभाग में खलासी के पद पर नौकरी करता था। वह शुक्रवार को घर से ड्यूटी के लिए गया था, लेकिन वहां पर नहीं पहुंचा। स्वजन के अनुसार किल्लू अपने हाथों में छह अंगूठी पहने हुए था और उसके गले में सोने की चेन थी। उसके पास कुछ रुपये थे। स्वजन ने लूटपाट के बाद किल्लू की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने रेलवे कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। किल्लू की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। कोतवाल अजय शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का पता चलेगा। मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे कर्मचारी के शव के पास से आइकार्ड व बीस रुपये ही मिले हैं। शराब के साथ गिरफ्तार
बामनौली चौकी इंचार्ज अरविद कुमार ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उन्हें एक व्यक्ति बामनौली गेट के पास कुछ सामान लेकर खड़ा मिला। उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसके पास शराब बरामद हुई। उसने अपना नाम अनिरुद्ध पुत्र बलदेव सिंह निवासी दरगाहपुर, थाना झिझाना, शामली जनपद हाल निवासी आवास विकास कालोनी बड़ौत बताया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे