जेएनएन, बागपत : ईपीई पर सोनीपत से मंडोली जा रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर अंडरपास में पलट गया। चालक को मामूली चोट लगी। गनीमत रही कि टैंक से निकल रहे डीजल से कोई हादसा नहीं हुआ तथा पीछे से आ रहे कई वाहन टकराने से बचे।
हरियाणा के सोनीपत से सोमवार रात चालक विष्णु कंटनेर में लदा सफेद सीमेंट लेकर दिल्ली के मंडोली जा रहा था। रात करीब तीन बजे तेज रफ्तार कंटनेर जिला खेल स्टेडियम के पास बने अंडरपास में अनियंत्रित होने से पलट गया। चालक को मामूली चोट लगी। एनएचएआइ की पेट्रोलिग टीम ने घायल का इलाज कराकर बेरिकेड लगाए। सुबह कोहरा पड़ा तो पीछे से आ रहे कई वाहन कंटेनर में टकराने से बाल-बाल बचे। कंटेनर के टैंक से निरंतर डीजल निकलता रहा। चालक ने इस बात पर विशेष ध्यान रखकर पीछे से आ रहे वाहनों को साइड से निकलवाया। दोपहर बाद क्रेन से कंटेनर को सीधा किया।
सड़क हादसे में युवक घायल
अग्रवाल मंडी टटीरी: अमीनगर सराय निवासी दीपक मंगलवार को बाइक पर सवार होकर बागपत किसी काम से जा रहा था। बागपत-मेरठ मार्ग स्थित मीतली रजवाहे पास सामने से तेजी गति से आ रही कार ने उसकी बाइक में साइड मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शराब संग दबोचा
चांदीनगर : शराब तस्करी के खिलाफ चले अभियान में सोमवार रात खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने अहमदनगर गांव से सुभाष पुत्र चरता को 48 पव्वे देशी शराब यूपी मार्का बरामद की। आरोपित काफी समय से तस्करी का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने आरोपित का संबंधित धारा में चालान किया।
बागपत में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे