Move to Jagran APP

जलभराव से आम जन परेशान, सुनता कोई नहीं

दाहा-मिलाना मार्ग पर जगह-जगह जलभराव होने के कारण आम जन परेशान है। इस मार्ग कई गांवों के लोगों का आवागमन होता है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Jan 2021 12:06 AM (IST)Updated: Tue, 12 Jan 2021 12:06 AM (IST)
जलभराव से आम जन परेशान, सुनता कोई नहीं
जलभराव से आम जन परेशान, सुनता कोई नहीं

जेएनएन, बागपत : दाहा-मिलाना मार्ग पर जगह-जगह जलभराव होने के कारण आमजन परेशान है। इस मार्ग से आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन रहता है। शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हो पाया है।

loksabha election banner

दाहा से मिलाना मार्ग की दूरी लगभग सात किमी है, लेकिन मार्ग में कई जगह जलभराव एवं कीचड़ होने के कारण क्षेत्रवासियों को दूसरे रास्तों से होकर निकलना पड़ता है। इस मार्ग पर दाहा, फौलादनगर व मिलाना गांव के बाहर ही कीचड़ बना हुआ है। जबकि इस मार्ग से दाहा, गढ़ी कांगरान, फौलादनगर, बोपुरा, नंगला कनवाड़ा, मिलाना, झुंडपुर, पट्टी बंजारन आदि गांवों के लोगों का आवागमन रहता है। नूर इलाही, सफदर, रहीसू, रमेश, चरणसिंह आदि ने बताया कि बरसात के मौसम में तो इस मार्ग पर घुटनों तक जलभराव हो जाता है। पीड़ित लोगों ने एसडीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

तीन बदमाश तमंचे के साथ गिरफ्तार

बड़ौत : कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात तहसील गेट के पास से उधम सिंह पुत्र ओमवीर, अजय पुत्र ऋषिपाल व अर्जुन पुत्र अनिल छुर्र, सरधना जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। उधम से तमंचा, अजय व अर्जुन से दो चाकू बरामद किए हैं। उधर, महावतपुर बावली गांव से पुलिस ने मोनू और शरद को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

डीएम ने कोरोना से पीड़ित मरीजों से की बात

बागपत: डीएम शकुंतला गौतम ने कोरोना के मरीजों से वीडियो काल से बातचीत की। स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मरीज बोले स्वास्थ्य विभाग की सभी सुख-सुविधाओं से संतुष्ट है। इस मौके पर सीडीओ अभिराम त्रिवेदी, सीएमओ डा. आरके टंडन, सीएमए डा. बीएलएस कुशवाह, एसीएमओ डा. दीपा सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, सीओ ओमपाल सिंह मौजूद रहे। जासं

शिक्षकों का धरना 16 को

बागपत : माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 16 जनवरी को डीआइओएस कार्यालय में धरना दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.