Move to Jagran APP

वादे पर खरी नहीं उतरी भाजपा : राकेश

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भाजपा वादे पर खरी नहीं उतरी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 09:37 PM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 09:37 PM (IST)
वादे पर खरी नहीं उतरी भाजपा : राकेश
वादे पर खरी नहीं उतरी भाजपा : राकेश

बागपत, जेएनएन। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भाजपा ने झूठे वादे कर प्रदेश और केंद्र की सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है। आने वाला समय कांग्रेस का है।

loksabha election banner

कांग्रेस आमजन के हितों में मैदान में कूद पड़ी है। भाजपा के शासन काल में किसान कृषि कानूनों का विरोध करते हुए सड़कों पर रात काटने को मजबूर हैं। लेकिन सरकार पर फर्क नहीं पड़ रहा है। युवा बेरोजगारी को लेकर परेशान हैं। महिलाओं के अंदर असुरक्षा की भावना है। किशोर खुद गया था शामली

ग्राम गौरीपुर जवाहरनगर से एक किशोर 23 फरवरी को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। उसके अपहरण का कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसआइ रविद्र कुमार का कहना है कि किशोर को शामली के ग्राम कंडेला से बरामद किया गया था। किशोर अपनी मर्जी से वहां गया था। कार्रवाई की मांग

केतीपुरा मोहल्ला के इरफान, हबीबुर्रहमान ने कोतवाली पर की शिकायत में बताया कि कब्रिस्तान की भूमि के विवाद का केस अदालत में विचाराधीन है। आरोप है कि इसमें कुछ बाहरी लोग बेवजह हस्तक्षेप कर रहे हैं। इससे शांतिभंग होने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बेटे से दिला दो निजात

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि वह अपने बेटे से बहुत परेशान है। वह उन्हें धमकी देता रहता है। पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही से शिकायत की। पंचायत में जाएंगे सैकड़ों ट्रैक्टर

ढिकौली में सात मार्च को होने वाली किसान पंचायत की सफलता के लिए रालोद जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतियों ने सोमवार को गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने बंदपुर, काठा, सुन्हैड़ा, हरचंदपुर आदि गांव में किसानों से ढिकौली पंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। बंदपुर में रालोद जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार किसानों से दुश्मन जैसा व्यवहार कर रही है। बताया कि पंचायत में हर परिवार से सैकडों ट्रेक्टरों के साथ लोग शामिल होंगे। लेखराज प्रधान, चौध जितेंद्र धामा, महक सिंह, सुरेश, तेजबीर, अमित, राम अवतार, नरेंद्र आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.