Move to Jagran APP

रामलीला : कहीं नारद मोह तो कहीं रावण वध का मंचन

जिले में अभी भी कई जगह रामलीला मंचन चल रहा है। इसमें बिसौली में लीला मंचन से रामलीला का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 06:21 PM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 06:21 PM (IST)
रामलीला : कहीं नारद मोह तो कहीं रावण वध का मंचन
रामलीला : कहीं नारद मोह तो कहीं रावण वध का मंचन

फोटो 15 बीडीएन 69, 70

loksabha election banner

संस, बिसौली : जिले में अभी भी कई जगह रामलीला मंचन चल रहा है। इसमें बिसौली में लीला मंचन से रामलीला का शुभारंभ हुआ। वहीं बिल्सी में रावण वध की लीला का मंचन और पुतला दहन हुआ। मुजरिया में चल रही रामलीला में नारद मोह की लीला का मंचन हुआ।

बिसौली की 177 वर्ष की ऐतिहासिक श्री प्राचीन रामलीला का कोतवाल पंकज लवानिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की लीला हमें जीना सिखाती हैं। चेयरमैन अबरार अहमद ने कहा कि यह रामलीला पूरे जिले में सबसे ज्यादा पुरानी है। टिकू सिंह और गोपीवल्लभ ने आभार जताया। इस मौके पर जगतपाल मिश्र, एसआइ सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, टिंकू सिंह, गोपी बल्लभ, मोहित मिश्र, शेषमणि मिश्रा, अनुपम गुप्ता, ज्ञानेश शंखधार, धर्मेंश सिंह, जगदीश राजौरिया, मंगली मिश्रा, विपिन पाठक, विपनेश मिश्रा, नरेशचंद्र पाराशरी आदि मौजूद रहे। संस, बिल्सी : गौशाला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला में राम ने रावण का वध किया। इसके बाद रावण का पुतला जलाया गया। राम और रावण का युद्ध देखने के लिए खासी भीड़ रही। रामलीला मंचन में मर्यादा पुरुषोत्तम राम व भरत मिलाप की लीला एवं राजगद्दी की लीलाओं को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मोहित गुप्ता, प्रबंधक संजीव वाष्र्णेय, मंत्री जितेंद्र वाष्र्णेय, लव कुमार वाष्र्णेय, पीयूष शाक्य, दीपक चौहान, राजन शर्मा, रामबाबू वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे। संसू, उघैती : कस्बा में राम बरात निकली। झांकियों का जगह-जगह स्वागत किया। शिव तांडव, काली अखाड़ा, शिव पार्वती, राम लक्ष्मण सेठ-सेठानी आदि झांकियां शामिल रहीं। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, एसआइ नासिर अली खान व अमित सिंह महावीर सिंह व कस्बे के उमेश चित्तौडि़या प्रशांत आदि मौजूद रहे। संसू, मुजरिया : कृषि इंटर कालेज के मैदान में नारदमोह से रामलीला शुरू हुई। उद्घाटन एसओ धर्मेंद्र सिह ने किया। मेला में सर्कस झूला मीना बाजार आदि भी लगे हैं। संयोजक सत्यपाल सिंह सोलंकी, भुवनेश गुप्ता, बलबीर सिह अजय पाल, ओमप्रकाश पाल, मनोज पाल, राजेश कुमार, कलक्टर सिंह आदि मौजूद रहे। इंसेट..

फोटो 15 बीडीएन - 71, 72

संस, बिसौली : श्री जनता रामलीला की नगर में रामबारात निकली। सांसद डॉ.संघमित्रा मौर्य और विधायक कुशाग्र सागर, दुर्गेश वाष्र्णेय ने पूजन कर रामबरात का शुभारंभ किया। रामबरात नगर के बड़े मंदिर से शुरू होकर रामलीला मंचन स्थल पर जाकर संपन्न हुई। रामबरात में रामदरबार, रामकेवट झांकी, रामेश्वरम, अशोक वाटिका में हनुमान जी, राधाकृष्ण, शिव पार्वती की झांकियों ने नगरवासियों को सम्मोहित कर दिया। नाग नागिनी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। रामबरात का नगर में जगह जगह स्वागत हुआ। नगर के रामभक्तों ने प्रभु श्री राम का फूलमाला वर्षा कर स्वागत किया। इसमें सचिन जौहरी, पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, अनुज शर्मा, रामजी गुप्ता, अक्कू रस्तोगी, अन्नू रस्तोगी, मोनू महाजन, अनुपम गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.