Move to Jagran APP

शहर से लेकर गांव तक उड़े रंग और गुलाल

जिले में होली का पर्व परंपरागत तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामूहिक आयोजन इस बार नहीं हो सके। वहीं पुलिस निगरानी करती रही। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछेक घटनाओं को छोड़कर जिले में सौहार्द का माहौल दिखाई दिया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 01:03 AM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 01:03 AM (IST)
शहर से लेकर गांव तक उड़े रंग और गुलाल
शहर से लेकर गांव तक उड़े रंग और गुलाल

जेएनएन, बदायूं : जिले में होली का पर्व परंपरागत तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामूहिक आयोजन इस बार नहीं हो सके। वहीं, पुलिस निगरानी करती रही। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछेक घटनाओं को छोड़कर जिले में सौहार्द का माहौल दिखाई दिया।

prime article banner

होलिका पूजन के साथ रविवार रात से शुरू हुआ होली का उल्लास सोमवार तक जारी रहा। होली के गीतों पर युवाओं का डांस शुरू हुआ। सोमवार सुबह होलिका दहन के साथ ही रंग और गुलाल उड़ने लगे। शहर में विगत वर्षों की अपेक्षा शोर-शराबा कम रहा। मुहल्लों में अपनों के बीच ही लोग होली खेलते दिखाई दिए। सड़क पर बाइकों से लोगों का आवागमन बना रहा। दोपहर दो बजे ही सन्नाटा पसर गया। इसके बाद शाम में लोगों का होली मिलने का दौर शुरू हुआ जो मंगलवार को भी जारी रहा। पुलिस लाइंस समेत विभिन्न थानों में भी गुलाल के साथ सादगी से होली मनाई गई।

एक दूसरे को दी होली की शुभकामनाएं

संस, सहसवान : होली का त्योहार नगर और देहात क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने गले मिल कर एक दूसरे को बधाईयां दीं। गत वर्षों की अपेक्षा एक-दूसरे के घर जाकर होली मिलने वालों की संख्या इस बार कम रहीं। कोरोना का दोबारा संक्रमण फैलना इसकी वजह माना जा रहा है। कुछेक स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी में होलिका दहन हुआ। माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण बना रहा। संस, दातागंज : नगर व देहात क्षेत्र में धूमधाम से रंग व गुलाल से होली का त्योहार मनाया। भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह, चेयरमैन आकाश वर्मा समेत तमाम लोगों ने रंग गुलाल लगाकर होली मनाई। विधायक व चेयरमैन नगर में दुर्गा देवी मंदिर से टोली बनाकर निकले। उनके साथ आंवला लोकसभा सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता, अतेंद्र, विक्रम सिंह, विनोद अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, श्रीनिवास सैनी, मनी गुप्ता, आकाश रंजन, विपिन गुप्ता, अनूप गुप्ता आदि मौजूद रहे। पुलिस कर्मियों के साथ खेला रंग

संस, बिल्सी : थाना परिसर बिल्सी में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने सीओ अनिरुद्ध सिंह, थानाध्यक्ष धीरज सिंह सोंलकी, कस्बा इंचार्ज कृष्णपाल सिंह के साथ थाना बिल्सी में एक-दूसरे के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली खेली। इस मौके पर सुधीर सोमानी, शेखर सक्सेना, गगन राठी चंद्रसेन माहेश्वरी, सुरेश गुप्ता, इकरार खां, लोकेश वाष्र्णेय, अमन वाष्र्णेय, बाबर हुसैन, प्रदीप ठाकुर, सतेती प्रधान विजेंदर ठाकुर, अमित माहेश्वरी (डैनी ),धनेंद्र माहेश्वरी, सत्यपाल वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे। फिल्मी होली गीतों पर जमकर थिरके युवा

संसू, इस्लामनगर : कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अवीर गुलाल, रंगों से होली खेलते हुए टोलियां फिल्मी गीतों पर नाचते हुए चल रही थीं। ज्यादातर लोगों ने कोरोना महामारी को देखते हुए हाथ जोड़कर ही एक दूसरे का अभिवादन व्यक्त करते हुए होली की शुभकामनाएं दी। क्षेत्र के गांव चंदोई, विक्रमपुर चरचौरा में होली पर्व पर शोभायात्रा निकाली गई। शांतिपूर्वक हर्षोल्लास से मनाया त्योहार

संसू, नूरपुर पिनौनी : क्षेत्र में होली धार्मिक रीति-रिवाजों और पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनाई। होलिका दहन के बाद बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी इस त्योहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई देते हुए नजर आए। लोगों ने अपनों का गुझिया व अन्य मिष्ठानों से मुंह मीठा कराया। टोलियों ने ढोलक और मजीरों पर गाई चौपाई

संसू, सिलहरी : होली पर लोगों ने एक-दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर त्योहार मनाया। तहसील सदर क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया , कुंवरगा, लखनपुर, आमगांव, बिनावर, सिलहरी, बावट, बल्लिया, मोंगर, सिलहरी, अर्सिस, सिकरोड़ी, रहमा, मलगांव, बिलहत, रसूलपुर, बरातेगदार, भरकुईया, गररूईया, शिकरापुर,सलारपूर आदि गांवों में होलिका दहन हुआ। चौपाई, ढोलक और मजीरा के साथ निकाल कर होली गीत गाए। इस मौके पर अनुरोध पटेल, जितेंद्र सिंह, भगवान सिंह, अतुल पटेल, रोहित सिंह, शुभम पटेल आदि मौजूद रहे। पहले डाली आखर, फिर दी होली की बधाई

संसू, कुंवरगांव : कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह होलिका दहन के समय लोगों ने होली में आखत डाले उसके बाद एक-दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर खुशी के माहौल में होली मनाई। हुरियारों की टीमों ने की जमकर मस्ती

संसू, म्याऊं : कस्बा सहित कई स्थानों पर होलिका दहन हुआ। सुबह से हुरियारों की टोलियां कस्बे के विभिन्न मुहल्लों में नजर आई। दिनभर लोग होली की मस्ती में डूबे रहे। एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी।

इनसेट-

बिजली की केबिल होने से रुकवा दिया होलिका दहन

संस, बिसौली : बिजली के केबिल में आग लगने के डर से पुलिस ने नई तहसील कॉलोनी में होलिका दहन को रुकवा दिया। इसके बाद मुहल्ले वाले आखर डालने के लिए दूसरी होली पर चले गए। दो घंटे तक होली नहीं जली। पुलिस के जाते ही किसी ने होली में आग लगा दी। हालांकि बिजली के तार सुरक्षित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.