Move to Jagran APP

Badaun Crime : अलीगढ के झाेलाछाप काे बाइक सवार बदमाशाें ने बदायूं में मारी गाेली, फैली सनसनी

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत मेें घर के अंदर टीवी देख रहे झोलाछाप पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर झाेलाछाप पर तमंचे से फायर किया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

By Ravi MishraEdited By: Published: Mon, 21 Jun 2021 05:01 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jun 2021 05:01 PM (IST)
Badaun Crime : अलीगढ के झाेलाछाप काे बाइक सवार बदमाशाें ने बदायूं में मारी गाेली, फैली सनसनी
Badaun Crime : अलीगढ के झाेलाछाप काे बाइक सवार बदमाशाें ने बदायूं में मारी गाेली

बरेली, जेएनएन। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत मेें घर के अंदर टीवी देख रहे झोलाछाप पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर झाेलाछाप पर तमंचे से फायर किया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन घायल झोलाछाप को अलीगढ़ लेकर गए हैं। वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। हालांकि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।

prime article banner

अलीगढ़ जनपद के रामपुर पावर हाउस निवासी जसवंत उर्फ पटट्न हाल में ननिहाल कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत में रहकर क्लीनिक चलाते हैं। रविवार की रात करीब 11 बजे वह घर के अंदर टीवी देख रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों में से एक घर के अंदर घुस गया। बदमाश ने झोलाछाप को देखते हुए तमंचे से उनके ऊपर फायर कर दिया। गोली जसवंत की जबड़े में घुस गई।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। खून की आवाज सुनकर गांव में खलबली मच गई। झोलाछाप खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। स्वजन की चीख पुकार होने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। घर पर अकेली मां रहने की वजह से लोग उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लेकर आए। यहां से हायर सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीण झोलाछाप को अलीगढ़ ले गए है।

ग्रामीणों ने बताया, गांव में उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। इस संबंध प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि जसवंत की मां और ग्रामीण उनको लेकर सीएचसी पर आए थे। चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ़ को रेफर किया था। जहां पर आपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने उनकी गोली निकाल दी है। अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। डाक्टर का कहना है कि संदिग्ध अवस्था में गोली लगी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर जांच की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.