Move to Jagran APP

बदायूं में दस बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ 72.33 फीसद मतदान

बदायूं जेएनएन। बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले के 10 मतदान केंद्रों पर

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 01:48 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 01:48 AM (IST)
बदायूं में दस बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ 72.33 फीसद मतदान
बदायूं में दस बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ 72.33 फीसद मतदान

बदायूं, जेएनएन। बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले के 10 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए 72.33 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भ्रमण कर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बने मतदान केंद्रों का भी जायजा लेते रहे।

loksabha election banner

मंगलवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए पहुंचने वाले शिक्षकों को सैनिटाइज किया गया। साथ ही मास्क चेक किए गए। शुरुआती तीन घंटे तक मतदान धीमी गति से चला। सूरज चढ़ने के साथ मतदान की गति बढ़ गई है। सुबह 10 बजे 6.75 फीसद, 12 बजे 27.58 फीसद, अपराह्न दो बजे तक 56.24 फीसद, शाम चार बजे 69.62 फीसद एवं पांच बजे तक 72.33 फीसद मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका बदायूं के अलावा वजीरगंज, बिल्सी और उझानी के मतदान केंद्रों का जायजा लिया। सबसे अधिक मतदान आसफपुर में हुआ। जहां 88 फीसद शिक्षकों ने वोट डाले। इस्लामनगर में 85.92 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि दातागंज मतदान केंद्र पर 83.50 फीसद शिक्षकों ने मताधिकार का प्रयोग किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह भी बूथों का जायजा लेते रहे। संस, बिसौली : एमएलसी चुनाव में 217 मतदाताओं ने वोट डाले। एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, एसडीएम संजय सिंह, तहसीलदार दीपक चौधरी, सीओ विनय सिंह चौहान और कोतवाल पंकज लवानिया ने ब्लॉक में बने मतदान स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस और पीएसी तैनात रही। मतदान से पहले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग की गई। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। शिक्षक राजकुमार शर्मा और उनकी पत्नी संगीता शर्मा ने भी मतदान किया। 63 महिलाओं और 154 पुरूषों ने मतदान किया। आसफपुर : आसफपुर ब्लॉक क्षेत्र में 95 मतदाताओं में से 84 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

88 फीसद शिक्षक मतदाताओं ने वोट डाले। बिल्सी : कस्बा में बने बूथ पर 205 में से 136 मतदाताओं ने वोट डाले। उपजिलाधिकारी आरवी सिंह एवं सीओ अनिरुध्द सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सैनी बूथ की निगरानी करते रहे। म्याऊं : ब्लॉक पर बने बूथ पर सुबह मतदान की गति काफी धीमी रही। दोपहर 12 बजे तक 20.36 फीसद और फिर शाम पांच बजे तक 69 फीसद वोटिग हुई है। ब्लॉक म्याऊँ बूथ पर 366 में कुल 255 वोट पड़े।

-------------- मतदेय स्थल मतदाताओं की संख्या मतदान किया मतदान फीसद

नगर पालिका बदायूं 886 597 67.38

नगर पालिका सहसवान 217 165 76.03

नगर पालिका बिल्सी 205 136 66.34

ब्लॉक इस्लामनगर 206 177 85.92

ब्लॉक बिसौली 272 217 79.78

ब्लॉक आसफपुर 95 84 88.42

ब्लॉक वजीरगंज 212 158 74.53

ब्लॉक उझानी 616 411 66.72

ब्लॉक म्याऊं 366 257 70.22

ब्लॉक दातागंज 200 167 83.50 जनपद में कुल मतदाता 3275 2369 72.33

--------------------------------------------------------------------- वर्जन

जिले में 10 मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराते हुए मतदान कराया गया। 72.33 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना बरेली में होनी है, इसलिए संकलित कर मतपेटिकाओं को बरेली भिजवा दिया गया है।

- कुमार प्रशांत, जिला निर्वाचन अधिकारी

---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.