Move to Jagran APP

पुलिस के पहरे में हुई टीईटी, 648 अभ्यर्थी गैरहाजिर

जिले में टीईटी परीक्षा पुलिस के सख्त पहरे में कराई गई। पहली पाली में 15 केंद्रों पर प्राथमिक व दूसरी पाली में 7 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई। पंजीकृत 12552 परीक्षार्थियों में 11904 उपस्थित हुए और 648 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 11:43 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 06:01 AM (IST)
पुलिस के पहरे में हुई टीईटी, 648 अभ्यर्थी गैरहाजिर
पुलिस के पहरे में हुई टीईटी, 648 अभ्यर्थी गैरहाजिर

जागरण संवाददाता, बदायूं : जिले में टीईटी परीक्षा पुलिस के सख्त पहरे में कराई गई। पहली पाली में 15 केंद्रों पर प्राथमिक व दूसरी पाली में 7 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई। पंजीकृत 12552 परीक्षार्थियों में 11904 उपस्थित हुए और 648 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सचल दलों ने की छापामारी

loksabha election banner

डीएम कुमार प्रशांत, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी समेत जिला स्तरीय अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र व मूल आइडी होने पर ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर पुलिस का पहरा रहा। सचल दल छापामारी करते रहे। परीक्षार्थियों को पानी की बोतल, पॉलीथिन, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक घड़ी आदि नहीं ले जाने दिया। परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद तक प्रवेश दिया गया। प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट बंटने से लेकर केंद्र पर प्रवेश करने की वीडियोग्राफी कराई गई। केंद्रों पर हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर होने की वजह से शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा का दावा किया गया। सीसीटीवी कैमरे में आई दिक्कत

पहली पाली में पंजीकृत 8406 परीक्षार्थियों में 7947 उपस्थित रहे और 479 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत 4146 परीक्षार्थियों में 3957 उपस्थित रहे व 189 ने परीक्षा छोड़ दी। एसके इंटर कॉलेज में एक सीसीटीवी कैमरे के दिक्कत करने की वजह से तत्काल मैकेनिक को बुलाकर दुरुस्त कराया गया। दिव्यांगों को परीक्षा केंद्र तक वाहन से जाने की व्यवस्था की गई। जीआइसी पर परीक्षार्थियों के लिए जरूरी तथ्यों की जानकारी दी गई।

जानकारी के अभाव में दौड़ाए परीक्षार्थी

फोटो 08 बीडीएन 43

परीक्षा केंद्रों को नियमों से अवगत कराने के बाद भी परीक्षार्थियों को परेशान किया गया। केंद्र की जानकारी के अभाव में परीक्षार्थी इधर-उधर दौड़ते रहे। सुबह की पाली में तकरीबन पौने दस बजे श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में एक परीक्षार्थी परेशान था। पूछने पर प्रमाण पत्रों के सत्यापन की मांग कर रहा था। उसने में बताया कि उसके केंद्र विज्ञानानंद इंटर कॉलेज में सत्यापित प्रमाण पत्र मांग रहे हैं वर्ना प्रवेश देने से इंकार कर रहे हैं। जबकि मूल आइडी व प्रवेश पत्र दिखाकर प्रवेश दिया जाना चाहिए था। हर सामान पर दस रूपये की वसूली

फोटो 08 बीडीएन 44, 45

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को रूपये के बदले सामान सुरक्षित रखने की सुविधा दी गई। मोबाइल, पर्स, बैग या मोटरसाइकिल। सभी पर दस-दस रूपये की वसूली हुई। किसी परीक्षार्थी ने आपत्ति की तो झिक-झिक की वजह से उसका सामान वैसे ही लौटा दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.