बिजली चोरी में 32 मुकदमा, 105 कनेक्शन काटे

जेएनएन बदायूं बिजली विभाग ने मंगलवार को उपकेंद्र डाक की जायरत करौलिया कुरऊ सिलहरी और सलारपुर के क्षेत्रों में चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान कटे कनेक्शन जोड़ने और कटिया डालकर बिजली चलाने वाले 32 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया।
Publish Date:Wed, 22 Jul 2020 12:38 AM (IST)Author: Jagran