जेएनएन, बदायूं : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी है। सभी सरकारी अस्पतालों में कोल्डचेन बनाई जा चुकी है। हर सेंटर पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए तीन कक्ष तैयार कराए जा रहे हैं।
सीएचसी और पीएचसी स्तर पर कोल्डचेन बनने के बाद अब वहा बिजली की समस्या है। वजह है कि अधिकांश सीएचसी और पीएचसी पर जेनरेटर नहीं चल रहे हैं। ऐसे में बिजली कटौती पर देहात क्षेत्र में आ रही है। क्योंकि इससे फ्रिजर चलाने में दिक्कत आ रही है। लेकिन, अफसर इसकी वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। हालांकि, जिला अस्पताल में कोल्डचेन बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिला अस्पताल में वैक्सीन रखने के लिए बनाए गए सभी तीन रूम में अलग से जेनरेटर की व्यवस्था की गई हैं।
संसू, उझानी : कोरोना वैक्सीन रखने को सीएचसी में कोल्डचेन की तैयारी पूरी है। सीएचसी में कोल्डचेन रूम में चार बड़े फ्रिजर लगाए हैं। वैक्सीन लाने ले जाने को 180 वैक्सीन कैरियर हैं। इस तरह से दस बूथ बनाए हैं। योजना में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम आदि को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जरूरत पड़ने पर शिक्षा विभाग के अफसर-कर्मचारियों को वैक्सीनेशन में लगाया जाएगा। नगर क्षेत्र में 158 टीमें कार्य करेंगी। संसू, ककराला : कस्बे की पीएचसी में कोरोना वैक्सीन सुरक्षित रखने को स्वास्थ्य महकमे को जिद्दोजहद करनी पड़ेगी। बिजली कटौती के बीच कोल्डचेन बनाना बड़ी चुनौती है। वजह है कि पीएचसी में भी बिजली गुल रहती है तो यहां का जेनरेटर भी हमेशा खराब रहता है। एमओआइसी भुवनेश कुमार ने बताया कि वैक्सीन के रख रखाव को उन्हें अभी कोई आदेश नहीं मिला है। अफसरों के निर्देश पर इसकी व्यवस्था की जाएगी। वर्जन ..
जिला अस्पताल से लेकर सभी सीएचसी पर कोरोना वैक्सीन सुरक्षित रखने को कोल्डचेन बन चुकी है। किसी स्थान पर अगर बिजली की दिक्कत है तो वहां पर जेनरेटर से फ्रिजर चलाए जाएंगे।
- डॉ. अमित रस्तोगी, नोडल अधिकारी कोरोना वैक्सीनेशन
बदायूं में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!