54 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन कारोबारी गिरफ्तार
जागरण संवाददाता आजमगढ़ जनपद पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को छाप

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जनपद पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को छापेमारी कर 54 लीटर अवैध शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
अहरौला थाना की पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान बरईपुर पुलिस के पास से अब्दुल्ला निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला को 19 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक विनय कुमार दुबे ने मोहल्ला गुलामी का पुरा के पास से गश्त के दौरान 18 लीटर अवैध शराब के साथ जयकिशन चौहान निवासी शेखपुरा थाना कोतवाली को सप्लाई देने ले जाते समय पकड़ लिया। तरवां थाना पुलिस ने कबूतरा गांव के पास से 17 लीटर अवैध शराब के साथ बलिराम यादव निवासी रामपुर को गिरफ्तार कर लिया।
Edited By Jagran