पुरानी रंजिश में विपक्षियों ने मारपीट दंपती समेत तीन किया घायल
बलरामपुर (आजमगढ़) तहबरपुर थाना क्षेत्र के मधरसियां गांव में सोमवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): तहबरपुर थाना क्षेत्र के मधरसियां गांव में सोमवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दंपती समेत तीन घायल हो गए। घायलों को स्वजन आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराए, जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मधसिया गांव निवासी घायल अच्चेलाल (18) पुत्र शंकर राम शाम को पैदल ही बाजार सामान लेने के लिए जा रहे थे। पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी रास्ते में रोकर अपशब्द कहने लगे। जिसका विरोध किया तो विपक्षी अपने साथियों के साथ लाठी और लोहे की राड से मारने लगे। तभी चीख-पुकार सुन पिता शंकर(50) और मां प्रमिला (45) बचाने के लिए दौड़ी तो विपक्षी उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिए। जब तक गांव के अन्य लोग जुटते विपक्षी फरार हो गए।
Edited By Jagran