चालाकपुर की महिलाओं ने एसपी आफिस पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
जागरण संवाददाता आजमगढ़ सगड़ी तहसील क्षेत्र के चालाकपुर गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के चालाकपुर गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को एसपी आफिस पहुंचकर समूह के रुपये गबन करने के मामले में आरोपित के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से महिलाओं ने बताया कि चालाकपुर गांव निवासी महिला द्वारा समूह का रुपया एकत्र करके बैंक में जमा करने का कार्य किया जाता था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समूह का लगभग 25 लाख रुपये एकत्रित कर पति-पत्नी अपने निजी खाते में जमा कर अपना मकान और जमीन बेचकर फरार हो गए। इस कारण समूह के सदस्यों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रक सौंपने वालों में देवंती, निर्मला, गायत्री, सहनाज, ममता, शांति सहित समूह की अन्य सदस्य मौजूद रहीं।
Edited By Jagran