नोडल अधिकारी के आदेश पर नहीं हो सका अमल
जागरण संवाददाता अमिलो (आजमगढ़) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में नोडल अधिकारी के

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में नोडल अधिकारी के रविद्र नायक ने पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान अधीक्षक को सभी प्रकार की सुविधाएं व दवाएं मरीजों को मुहैया कराने का आदेश दिया था। यह भी कहा था कि जरूरत के अनुसार आउट सोर्सिंग कर्मचारी से काम लें, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा है। शो पीस बनी एक्स-रे मशीन इसका प्रमाण है।
स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे, सोनोग्राफी मशीन आदि पिछले एक साल से शोपीस बने हैं। मरीजों की जांच नहीं होने से उन्हें बाहर से करानी पड़ रही है। 13 जनवरी को नोडल अधिकारी के रविद्र नायक ने आदेश दिया था कि आउटसोर्सिंग से कर्मचारी की नियुक्ति करके मरीजों की जांच अस्पताल से की जाए। अस्पताल अधीक्षक मनोज राव ने बताया था कि लैब टेक्नीशियन की मृत्यु हो जाने के कारण अस्पताल में जांच संभव नहीं है। इसके बाद नोडल अधिकारी ने आउट सोर्सिंग से मशीन के संचालन का निर्देश दिया, लेकिन उनके निर्देश का पालन नहीं हो सका। इस बाबत अस्पताल अधीक्षक मनोज राव ने कहा इस बारे में एडिशनल सीएमओ ही कुछ बता पाएंगे।
Edited By Jagran