दवा पीते ही गई वृद्धा के आंख की रोशनी
जागरण संवाददाता अहरौला (आजमगढ़) क्षेत्र के ग्राम खांवपूरचंदु की रहने वाली सुरजा देवी (65)

जागरण संवाददाता अहरौला (आजमगढ़): क्षेत्र के ग्राम खांवपूरचंदु की रहने वाली सुरजा देवी (65) पत्नी लखराज यादव की होम्योपैथिक दवा पिलाने पर आंख की रोशनी चली गई। स्वजन चिकित्सक की सलाह पर दवा पिलाए थे। सुरजा देवी एक पखवारे पूर्व आंख में दर्द होने पर अपने पति के साथ गांव के चौराहे पर स्थित एक होम्योपैथिक डाक्टर के पास गई थी।
चिकित्सक ने उसे दवा पिलाई। उसी समय उनके आंखों के सामने अंधेरा छा गया। चिकित्सक ने ठीक हो जाने का आश्वासन देते हुए दवा और पिला दी। इसके बाद एक आंख से कुछ भी दिखना बंद हो गया। दूसरी आंख से फिलहाल थोड़ा बहुत दिखाई दे रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौला के डाक्टर ने जांच कर बताया कि गलत दवा के चलते एक आंख की रोशनी चली गई है। किसी अच्छे आंख के चिकित्सक से दिखाएं। वृद्धा ने अहरौला थाने में चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है।
Edited By Jagran