Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में भी उफान पर दिखा गणतंत्र दिवस का उत्साह

जागरण संवाददाता आजमगढ़ गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह कम नहीं था। सुबह बच्

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 11:16 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 11:16 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी उफान पर दिखा गणतंत्र दिवस का उत्साह
ग्रामीण क्षेत्रों में भी उफान पर दिखा गणतंत्र दिवस का उत्साह

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह कम नहीं था। सुबह बच्चों ने स्कूल पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया तो वहीं निजी और सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया गया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

loksabha election banner

जियाउद्दीन खान सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़हरिया , सेंट जेवियर हाईस्कूल , क्रास वैली इंटरनेशनल स्कूल , मां वैष्णो मां शारदा पालिटेक्निक स्कूल खुर्रामपुर , सैंफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल पटवध , आजमगढ़ पब्लिक स्कूल मोहम्मदपुर , सेंट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल मुइया मखदुमपुर, महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में , दी आइरिस स्कूल मुकेरीगंज , एमएसडी पालिटेक्निक बालपुर खरैला , जीडी ग्लोबल स्कूल करतारपुर , मिशन स्कूल हरबशंपुर , आनंद मेमोरियल एकेडमी बिलरियागंज , पतंजलि आयुर्वेदिक स्कूल में, वेदांता इंटरनेशनल स्कूल बनकट , इंटरनेशनल स्कूल रैदोपुर , एनसी पालिटेक्निक बघावर में ध्वजारोहण किया गया। जे डान वास्को स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई।

सरायमीर : क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों समेत पैराडाइज कान्वेंट स्कूल , लकी कान्वेंट स्कूल , पब्लिक ग‌र्ल्स कालेज , रामरतन चौहान विद्यालय , बाबू झिनकू स्मारक इंटर कालेज , इंपीरियल पब्लिक स्कूल , एसआरपी स्कूल , मदरसा बैतूल उलूम , मदरसा इस्लाह , सेंट जेवियर स्कूल , सरस्वती शिशु मंदिर , इल्तजा मेमोरियल स्कूल , डब्लूएडब्लू फिलिग सेंटर पर , जामिया शरीया फैजुल ओलूम में ध्वजारोहण हुआ।

अजमतगढ़ : क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों समेत फूलचंद ग्रामीण महिला पीजी कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कंबल वितरण किया गया।

मुहम्मदपुर : सरकारी कार्यालयों समेत मां धनावती पीजी कालेज सिंहपुर व यमुना स्मारक इंका मौली मनिहा में अधिवक्ता संघ भवन पर, बीबी राज महाविद्यालय , मंडलेश्वर महादेव संमावि रायपुर , विवेकानंद इंका मेंहनगर में ध्वजारोहण किया गया।

माहुल : रफी मेमोरियल स्कूल में , पंचशील बालिका विद्यालय , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , भानमती देवी आइटीआइ कालेज कोर्राघाटमपुर , नगर पंचायत , केआरडी विद्यालय पाकड़पुर में ध्वजारोहण हुआ।

पवई : सनशाइन शाहिद स्मारक इंटर कालेज , लालबहादुर शास्त्री इंका मिल्कीपुर , प्राथमिक विद्यालय मित्तूपुर , प्राथमिक विद्यालय वेलवाई, प्राथमिक विद्यालय मैनुदीनपुर , प्राथमिक विद्यालय पवई में प्रधानाध्यापक ने ध्वजारोहण किया।

भीरा : वीर बिरसा मुंडा मानव संसाधन केंद्र ध्वजारोहण के बाद उपस्थित बच्चों को टोपियां वितरित किया गया। संजरपुर: मिर्जापुर ब्लाक , चेक पोस्ट प, भारत गैस एजेंसी पर ब्लाक प्रमुख मार्टिनगंज , लालसा गैस सर्विस, पंचायत इंटर कालेज , बालिका इंटर कालेज , सैनिक स्कूल संजरपुर , भाजपा कार्यालय , अर्जुन सिंह स्मारक इंका , पैराडाइज कान्वेंट स्कूल फत्तनपुर में झंडा फहराया गया।

फूलपुर : तहसील परिसर , थाना , ब्लाक , नगर पंचायत , सेंट जेवियर्स स्कूल , सरस्वती शिशु मंदिर , यथार्थ पब्लिक स्कूल समेत स्वत्रंता सेनानी मुंशी दौलत लाल के प्रतिमा स्थल पर तिरंगा फहराया गया।

जहानागंज : श्रीराम राष्ट्रीय इंका ,एसकेडी इंका धनहुवा , बाबा युगल वीर इंका , बलराम बेचू इंका पटवध कौतुक , अमर शहीद केके सिंह स्कूल, कैंब्रिज स्कूल , चरण सिंह इंका इदिलपुर में प्रबंधक व प्रधानाचार्यो ने ध्वजारोहण किया। साथ ही थाना, ब्लाकव दिशा चैरिटेबल हास्पिटल में ध्वजारोहण हुआ।

मेहनाजपुर : सिहुका अबीरपुर , जगदीश बीटीसी कालेज एवं देव पब्लिक स्कूल , पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय कूबा , माध्यमिक विद्यालय रामपुर जमीन पाल्हन , इलाहाबाद बैंक में ध्वजारोहण हुआ। आयशा इलेक्ट्रिकल एवं पप्पू इलेक्ट्रानिक पर मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गईं।

देवगांव : राजकीय इंजीनियरिग कालेज नाऊपुर, अनवार पब्लिक स्कूल गोधना , जनता इंटर कालेज , कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल , गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कालेज , गांधी आश्रम, एमआरडी इंटर कालेज , डमरुआ आश्रम आंधीपुर , डीबीएस इंटर कालेज पलिया , अथर्व फ्यूल्स सुदनीपुर , शिखा मेडिकल्स , जनसेवक इंटर कालेज सलारपुर में झंडारोहण किया गया। तरवां : चौरी बेलहा महाविद्यालय प, सीबी इंटर कालेज , राजीव गांधी चिल्ड्रेन स्कूल, पूर्वांचल पब्लिक स्कूल , शिवम आइटीआइ नवरसिया में , प्यारी शिक्षा निकेतन नवरसिया समेत ब्लाक, एफसीआइ, बाल विकास परियोजना में झंडा फहराया गया।

लालगंज : तहसील , नगर पंचायत , साईं कालेज आफ एजुकेशन, महिला महाविद्यालय व श्री साईं आइटीआइ लफिया , जीडी मेमोरियल यान्कर्स इंग्लिश स्कूल खनियरा, एमएस आइटीआइ लफिया , रियो वर्ड एकेडमी खनियरा , सेंट जेवियर हाईस्कूल , संघ कार्यालय , इंद्रावती ग‌र्ल्स कालेज अमिलिया , उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलिया , फेकू सिंह महाविद्यालय , दी बार एसोसिएशन, प्राथमिक विद्यालय , श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय , श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज में ध्वजारोहण किया गया।

रानी की सराय : महात्मा इंका सेठवल , सहकारी समिति, कंपोजिट विद्यालय सरायमीर में ध्वजारोहण किया गया। मार्टीनगंज : न्यू माडर्न तिलकधारी इंका तथा कृष्णा इंका में झंडारोहण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.