Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा गणतंत्र दिवस का उत्साह

- महापुरुषों के नाम के लगाए गए नारे संविधान के पालन का संकल्प - स्कूलों में ध्वजारोहण के

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 06:01 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 06:01 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा गणतंत्र दिवस का उत्साह
ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा गणतंत्र दिवस का उत्साह

- महापुरुषों के नाम के लगाए गए नारे, संविधान के पालन का संकल्प

loksabha election banner

- स्कूलों में ध्वजारोहण के दौरान कोविड गाइडलाइन का रखा गया ध्यान जागरण टीम, आजमगढ़ : गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह कम नहीं था। निजी और सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया गया। महापुरुषों के नाम के नारे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखा गया।

भारत भारतीय स्कूल में चंद्रशेखर प्रजापति, मेंहनगर तहसील में एसडीएम प्रेमचंद मौर्य, ब्लाक में बीडीओ व बीईओ, थाने में प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय ने ध्वजारोहण किया।अंबारी : जनता इंटर कालेज में प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह, कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रधानाध्यापक राजेश यादव, गांधी आश्रम अंबारी पर लालचंद यादव, पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह, एमआरडी शिक्षण संस्थान पर विनोद यादव, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य यादवेंद्र आर्य ने ध्वजारोहण किया। संजरपुर : मिर्जापुर ब्लाक में प्रमुख प्रतिनिधि बलवंत यादव, श्री प्रह्लाद स्मारक बालिका इंटर कालेज व पंचायत इंटर कालेज में राजेंद्र प्रसाद यादव, ब्राइट इंटर कालेज में डा. नंदलाल प्रजापति, एके सैनिक स्कूल में प्रबंधक राजाराम यादव, श्री अर्जुन सिंह स्मारक कालेज में अभिमन्यु सिंह, पब्लिक ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में अब्दुल्लाह, पैराडाइज कान्वेंट स्कूल में संजय उपाध्याय, एचएस इंटरनेशनल स्कूल में बृजेश यादव, महादेव इंटर कालेज में राजकुमार यादव, भाजपा कार्यालय पर अनुपम पांडेय ने ध्वजारोहण किया।

सरायमीर : थाने में इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह, नगर पंचायत में ईओ रंग बहादुर सिंह एवं चेयरमैन प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव ने ध्वजारोहण के उपरांत लोगों को शपथ दिलाई। पैराडाइज कान्वेंट स्कूल में संजय उपाध्याय, लकी कान्वेंट स्कूल में रमेश सिंह यादव, पब्लिक ग‌र्ल्स कालेज में मोहम्मद राशिद, राम रतन चौहान उत्तर माध्यमिक विद्यालय में बिदु चौहान, बाबू झिनकू स्मारक इंटर कालेज में बासदेव यादव, इंपीरियल पब्लिक स्कूल में राजेश सोनी, एसआरपी स्कूल में अजीत कुमार, मदरसा बैतूल उलूम में मुफ्ती अहमदुल्लाह फूलपुरी, मदरसा इस्लाह में मुफ्ती सैफुल इस्लाम, सेंट जेवियर स्कूल में अमित जायसवाल, सरस्वती शिशु मंदिर में संतोष जायसवाल, इल्तजा मेमोरियल स्कूल में इरफान अहमद, डब्लू ए डब्लू फिलिग सेंटर पर मोहम्मद वसीक, जामिया शरीया फैजुल ओलूम में मुफ्ती अशफाक अहमद आजमी ने ध्वजारोहण किया।

मेंहनगर :नगर पंचायत में चेयरमैन अशोक चौहान, ब्लाक में पूर्व प्रमुख कैलाश यादव व बीडीओ कविता तिवारी, कांग्रेस कार्यालय में निर्मला भारती, भाजपा कार्यालय में अरविद सिंह, पंचायत इंका में प्रह्लाद सिंह, स्वामी विवेकानंद इंका में रणवीर सिंह, श्री मंडलेश्वर महादेव संस्कृत विद्यालय में उदय भान गिरी, मां धनावती महाविद्यालय व यमुना स्मारक इंका में पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव ने ध्वजारोहण किया।

देवगांव : जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में निदेशक उमेश सिंह व भारतीय तिब्बत पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी जगतार सिंह ने ध्वजारोहण किया।

जहानागंज : थाने में इंस्पेक्टर गजानंद चौबे, ब्लाक में रमेश कनौजिया, एसकेडी विद्या मंदिर में विजय बहादुर सिंह, श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कालेज में राकेश सिंह उर्फ पप्पू, चौधरी चरण सिंह इंका में अलगू यादव, अमर शहीद केके सिंह विद्यालय में विजय बहादुर सिंह, बाबा युगल वीर इंका में धनई यादव, श्री बलिराम बेचू इंका में जयप्रकाश यादव, दिशा चैरिटेबल अस्पताल में दिलीप मिश्रा ने ध्वजारोहण किया।

दीदारगंज : ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज में कृष्णकांत मिश्र, सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में विनोद कुमार यादव,मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल में सरिता गुप्ता, शीतला दूबे मेमोरियल स्कूल में महेंद्र प्रताप दूबे, आइएस पब्लिक स्कूल में हिमांशु सिंह बंटी ने तिरंगा फहराया। ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज में दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

फरिहां: यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में अब्दुल्ला खान,शेख मसूद इंटर कालेज में अहमद मसूद, हरिहर जी महाविद्यालय में राम नरेश यादव, प्राथमिक विद्यालय फरिहां में प्रधान अबू बकर,फैजी नर्सिंग होम में डा. इमरान, अनवारूल हक मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में मोहम्मद मुस्तनीर फराही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. बेलाल अहमद के अलावा बसपा नेता ताहिर, रहमतुल्लाह खान ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।

मेहनाजपुर : श्री जगदीश बीटीसी कालेज, श्री जगदीश स्नातक महाविद्यालय एवं देव पब्लिक स्कूल में प्रबंधक डा. केडी राम, डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में डा. शंभू नाथ, श्रीराम नगीना आइटीआइ में मनोज कुमार यादव, संस्कृति फीलिग स्टेशन पंप पर अरविद सिंह पप्पू, मां दुर्गा फीलिग स्टेशन पर संदीप सोनकर, आसमा इलेक्ट्रिक सलूशन पर सैफ निसार ने ध्वजारोहण किया।

बिलरियागंज : नगर पंचायत में ईओ सुरेश कुमार व चेयरमैन वीरेंद्र विश्वकर्मा,ब्लाक में प्रमुख उर्मिला रमेश यादव, राजकीय पशु चिकित्सालय में डा. बीएल यादव, सीएचसी में डा. वीके गौतम ने ध्वजारोहण किया।

चक्रपानपुर : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में प्रधानाचार्य आरपी शर्मा ने ध्वजारोहण किया। महंत रम्मन दास इंका में जय प्रकाश यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय घटिया में माधव सिंह यादव व प्रधान होरिलाल चौहान, न्यू ग्रैंड हास्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र नरेहथा में डा. भानु प्रताप ने ध्वजारोहण किया।

रानी की सराय :सहकारी समिति पर राजेंद्र पाठक, महादेव शिक्षण संस्थान पर अजय यादव, भाजपा कार्यालय पर सुधिराम गोंड, राधाकृष्ण संस्थान पर आनंद यादव, साकीपुर में प्रधान राहुल तिवारी ने ध्वजारोहण किया।

मुहम्मदपुर : ब्लाक में ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा, रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय में डीसी यादव, रामदेव शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य डा. अमरनाथ यादव, सेंट्रल पब्लिक स्कूल में नौशाद खां, प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर में प्रधान रफीक उर्फ गुड्डू, मां वैष्णो मां शारदा पालिटेक्निक खुर्रमपुर में अरुण राय, मां शारदा डिग्री कालेज में डा. जितेंद्र राय ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.