मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस
जागरण संवाददाता आजमगढ़ प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया है कि विभिन्न विकास खंडों में सहभागिता

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया है कि विभिन्न विकास खंडों में सहभागिता योजना अंतर्गत गो-आश्रय स्थलों से गोवंश सुपुर्दगी के लाभार्थियों और पशुओं के भरण पोषण के लिए उपलब्ध कराई गई धनराशि की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जाए।
बावजूद इसके मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) डा. वीरेंद्र सिंह ने लाभार्थियों को जुलाई से दिसंबर 2021 तक के भरण पोषण की धनराशि का भुगतान नहीं किया । सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निर्देशित किया है कि तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि क्यों ने आप के स्तर से बरती गई शिथिलता के लिए आप के विरुद्ध अनुशासनिक और निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रकरण संक्षम स्तर पर भेज दिया जाए। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव सक्षम स्तर पर प्रेषित कर दिया जाएगा। सीडीओ ने बताया कि प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद भी योजना के अंतर्गत गोवंश भरण-पोषण से संबंधित देयकों के भुगतान की धनराशि संबंधित को उनकी मांग के सापेक्ष अंतरित नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट है कि पदीय दायित्वों के अधीन अपने विभागीय अधीनस्थ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर भरण पोषण से संबंधित मांग पत्र प्राप्त कर समय से भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने में जानबूझकर शिथिलता बरती गई है। जिसके कारण उच्च स्तरीय समीक्षा में जिले की स्थिति असंतोषजनक पाई गई।
Edited By Jagran