पारदर्शी के लिए एसडीएम ने परखी तैयारियां
जागरण संवाददाता रौनापार (आजमगढ़)सगड़ी तहसील क्षेत्र में बनाए गए यूपीटीईटी केंद्रों का नि

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़):सगड़ी तहसील क्षेत्र में बनाए गए यूपीटीईटी केंद्रों का निरीक्षण उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार ने शनिवार को किया। उन्होंने नकलविहीन एवमं पारदर्शी परीक्षा कराने का निर्देश दिया।
रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी, बाबा विश्वनाथ इंटर कालेज पटवध, मां कैलाशी देवी इंटर कॉलेज महाराजगंज, विकायल विक्रमा राय पीजी कालेज मनिकाडीह हरैया, मॉडर्न इंटर कॉलेज जीयनपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर सहित आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को उपजिलाधिकारी व सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला पहुंचे थे। उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने सीसीटीवी कैमरे, सिटिग प्लान,शौचालय, पानी की आपूर्ति देखते हुए कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की मेन गेट पर ही तलाशी ली जाए ताकि कोई भी परीक्षार्थी अनुचित सामान लेकर अंदर प्रवेश न करने पाए। परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रानिक समान, मोबाइल आदि लेकर जाना वर्जित है। अगर कहीं किसी भी केंद्र की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Jagran