चाय की दुकान पर बैठकर भर दी लोकेशन, 15 किमी दूर बने केंद्र
लापरवाही हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को आईं 54 आपत्तियां निस्तारण म

लापरवाही :
हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को आईं 54 आपत्तियां, निस्तारण में जुटे अधिकारी
- अधिक दूरी पर परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर सर्वाधिक आपत्तियां
- जिलास्तरीय समिति आपत्ति का निस्तारण कर केंद्रों का करेगी निर्धारण जागरण संवाददाता, चंदौली : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केंद्रों के लिए सर्वाधिक आपत्तियां दूरी को लेकर आई हैं। जिले में आई कुल 54 आपत्तियों में 28 मानक से अधिक दूरी पर सेंटर बनाए जाने को लेकर हैं। जिलास्तरीय समिति आपत्तियों का अवलोकन कर इसके निस्तारण में जुटी है। इसके पीछे स्कूलों के प्रधानाचार्यों की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने स्कूल की बजाय चाय की दुकान अथवा दूसरे स्थान पर बैठकर स्कूलों की जीओ लोकेशन भर दी। इससे केंद्रों के निर्धारण में त्रुटि हुई है। अब इसे सुधारने की कवायद की जा रही। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 94 केंद्रों की सूची जारी की गई थी। इसको लेकर 13 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई थीं। प्रधानाचार्यों की ओर से कुल 54 आपत्तियां दाखिल की गईं। इसमें सर्वाधिक 28 परीक्षा केंद्रों को अधिक दूरी पर बनाए जाने को लेकर है। आपत्तिकर्ताओं ने अपनी शिकायत में लिखा है कि कहीं 15 किलोमीटर तो कहीं 20 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा एक परीक्षा केंद्र को समाप्त करने के लिए भी आपत्ति आई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह की ओर से आपत्तियों के निस्तारण के लिए समिति गठित की है। समिति आपत्तियों का अवलोकन करने के साथ ही सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके बाद किसी तरह का संशोधन नहीं किया जाएगा।
जीआइसी के प्रधानाचार्यों की देखरेख में अपलोड हुई जीओ लोकेशन
प्रधानाचार्यों की ओर से जीओ लोकेशन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट में अपलोड करने में लापरवाही की जाती है। ऐसे में इस बार राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों को स्कूलों में जाकर अपनी मौजूदगी में जीओ लोकेशन अपलोड कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि जहां जीआइसी प्रधानाचार्य नहीं पहुंच सके, उन स्कूलों की जीओ लोकेशन अपलोड करने में लापरवाही बरती गई। इससे ऐसी स्थिति पैदा हुई है।
' बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर 54 आपत्तियां आई हैं। इसमें सर्वाधिक अधिक दूरी पर परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर हैं। इनका निस्तारण किया जा रहा है। मानक के अनुरूप बालिकाओं के लिए पांच किलोमीटर व बालकों के लिए अधिकतम 10 किलोमीटर पर केंद्र बनाए जाएंगे।
डाक्टर विजयप्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
Edited By Jagran