निश्शुल्क शिविर में सैकड़ों ने नेत्रों की कराई जांच
जागरण संवाददाता रौनापार (आजमगढ़) सगड़ी तहसील परिसर के निकट स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): सगड़ी तहसील परिसर के निकट स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर परिसर में शुक्रवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों नेत्र रोगियों की जांच की गई। उसके बाद लोगों को निश्शुल्क दवा व चश्मा का भी वितरण किया गया। जांच शिविर में कांग्रेस पार्टी की नेत्री राणा खातून के सहयोग से लगाया गया। जांच टीम के सदस्य धीरज कन्नौजिया ने बताया कि यह शिविर रोज किसी एक गांव में लगाया जाता है, जहां लगभग 200 लोगों की निश्शुल्क जांच कर चश्मा भी दिया जा रहा है।
Edited By Jagran