ड्यूटी के दौरान होमगार्ड का निधन
जागरण संवाददाता लालगंज (आजमगढ़) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी पर तैनात होम

जागरण संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़) : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी पर तैनात होमगार्ड का ड्यूटी के दौरान मंगलवार को निधन हो गया। बरदह थाना क्षेत्र के गिड़उर गांव निवासी कैलाश नाथ दुबे ठेकमा कंपनी में होमगार्ड पद कार्यरत थे। मंगलवार को देवगांव कोतवाली के लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक पर ड्यूटी के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई, तो पुलिस चौकी आकर जानकारी दिए। उसके बाद आराम करने के लिए चौकी पर लेट गए। कुछ देर बाद बड़बड़ाने लगे तो दीवान ने दूसरे होमगार्ड के साथ उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Edited By Jagran