मेड़ विवाद में मारपीट, चार घायल
जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के चलिसवां गांव में सोमवार की सु

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के चलिसवां गांव में सोमवार की सुबह मेड़ विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। संघर्ष में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। स्वजन उन्हें आनन-फानन में मोहम्दाबाद सीएचसी में भर्ती कराए, जहां डाक्टर ने एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चलिसवां गांव की सिताबी(55) अपने पति पल्टन के साथ घर से कुछ दूर स्थित खेत में आलू की बोआई कर रही थी। उनके बगल में विपक्षी का भी खेत है। वहां मेड़ बांधने के दौरान विपक्षी पहुंच आया। उसने अपने खेत में मेड़ बांधने की बात कहते हुए रोका तो दोनों में कहासुनी होने लगी । देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया लाठी-डंडा व फावड़ा चल गया। पल्टन उनकी पत्नी सिताबी देवी पिटता देख परिवार के ही रामबचन (32), विनय(23) को बचाने दौड़े तो उन्हें भी फावडे़ से मारपीट कर घायल कर दिया। चीखपुकार मचने पर पास-पड़ोस के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। स्वजन ने सभी को मोहम्दाबाद सीएचसी में भर्ती कराया जहां रामबचन की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Edited By Jagran