ईंट के टुकड़ों से सड़क को गड्ढामुक्त करने की कवायद
जागरण संवाददाता लालगंज (आजमगढ़) श्रीरामगंज-अमिलिया मार्ग पर बने गड्ढों को दुरुस्त करने क

जागरण संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़) : श्रीरामगंज-अमिलिया मार्ग पर बने गड्ढों को दुरुस्त करने के लिए विभाग के लोग ईंट के टुकड़ों का सहारा लेने लगे हैं।नेशनल हाई निर्माण के लिए मिट्टी लदे ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
बड़े-बड़े गड्ढों के कारण राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोक निर्माण विभाग जागा भी तो सेमा ईंट के टुकड़े गिरा दिया।इस मार्ग से मात्र एक किलोमीटर दूर पर मई खरगपुर में मुख्यमंत्री की जनसभा होनी है। शनिवार को सुबह से ही सेमा ईंट गिराकर सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रारंभ किया गया।ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के दौरान मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही।क्षेत्र के सुनील कुमार सिंह, झिनकू राम, अरुण कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजमणि सरोज, हरी सरोज, श्रीकांत सिंह, उपेंद्र सिंह, अजय सिंह, बृजेश गौतम, घमंडी, मनोज सिंह सहित आदि ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को गिट्टी का प्रयोग करना चाहिए। मांग किया है कि उच्चाधिकारी मरम्मत कार्य का स्थलीय निरीक्षण करें, तो तस्वीर साफ हो जाएगा।
Edited By Jagran