ठंड के बावजूद टीकाकरण को दिखा उत्साह
-कोरोना को हराना है -1.20 लाख वैक्सीनेशन को ब्लाकवार मेगा शिविर का आयोजन -सीडीओ के

-कोरोना को हराना है:::
-1.20 लाख वैक्सीनेशन को ब्लाकवार मेगा शिविर का आयोजन
-सीडीओ के अलावा सुपर जोनल व जोनल अफसर भ्रमणशील रहे
जागरण टीम, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए जिले में रविवार से ब्लाकवार टीकाकरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। ठंड के बावजूद 1.20 लाख वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जनपदवासी काफी उत्साहित दिखे। 12 सुपर जोनल और जोनल अधिकारियों की देखरेख में 400 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
अमिलो प्रतिनिधि: सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने सीएचसी मुबारकपुर का निरीक्षण किया। टीकाकरण और वैक्सीन के रखरखाव के बारे जानकारी हासिल की। सीडीओ ने लौटते समय प्राथमिक विद्यालय देवली सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया। बीडीओ बाबूराम पाल, सीएचसी अधीक्षक मनोज राव थे। अंबारी प्रतिनिधि: शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीएसए अतुल कुमार सिंह ने फूलपुर और अहरौला विकास खंडों का निरीक्षण किया। फूलपुर विकास खंड में 27 और अहरौला विकास खंड में 21 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं, जहां पहली डोज और दूसरी डोज लगाई गई है। गोसाई की बाजार प्रतिनिधि: लालगंज ब्लाक अंतर्गत मोती हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज बालडीह विद्यालय में एसडीएम लालगंज की देखरेख में 145 बच्चों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। जहानागंज प्रतिनिधि: सीएचसी कोल्हूखोर के प्रभारी चिकित्सक डा. धनंजय पांडेय की देखरेख में कुल 23 टीमें लगाई गई हैं। 23 केंद्रों पर करीब 500 लोगों को टीकाकरण किया गया। पवई प्रतिनिधि: पवई विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मिल्कीपुर और लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज मिल्कीपुर में 100 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। सीएचसी अधीक्षक डा. अजय कुमार यादव, चिकित्सा अधिकारी डा. कमलेश कुमार, बीएलओ सरला मौर्य, शशिकला यादव, सुपरवाइजर गीता वर्मा, एएनएम रीमा यादव थीं।
Edited By Jagran