मुख्यमंत्री दो विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनावी सभा
-बढ़ी सियासी हलचल -पांच दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र लालगंज व सगड़ी में करेंगे संबोधित -तैयार

-बढ़ी सियासी हलचल:::
-पांच दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र लालगंज व सगड़ी में करेंगे संबोधित
-तैयारी में जुटा प्रशासन, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साहित
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में एक बार फिर पांच दिसंबर को आगमन को लेकर जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। मुख्यमंत्री इस दौरान लोकसभा क्षेत्र लालगंज के मईखरगपुर और लोकसभा क्षेत्र सदर के विधानसभा क्षेत्र सगड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। संभावना यह भी जताई जा रही है कि इस दौरान मुख्यमंत्री पूरी हो चुकीं कई परियोजनाओं का लोकार्पण और नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में सियासी हलचल और तेज हो गई है। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी तैयारी में जुट गए हैं।
चुनावी समय में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन व पुलिस विभाग के आला अधिकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली जनसभा की तैयारी के लिए स्थलों का निरीक्षण कर मातहतों को निर्देश देने में जुट गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर विकास की योजनाओं की सूची तैयार की जाने लगी है। अधिकारी व कर्मचारी कार्यालयों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोकार्पित होने वाली और शिलान्यास की परियोजनाओं की विभागवार नई सूची एकत्र कर रहे हैं। शिलापट्ट बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। भाजपा जिलाधक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने बताया कि मुख्यमंत्री लालगंज के मईखरगपुर में एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना है। तारीख अभी सुनिश्चित नहीं है लेकिन तैयारी चल रही है। उधर, जिला प्रशासन विधानसभा क्षेत्र सगड़ी में जनसभा स्थल के लिए स्थान चिह्नित करने में जुट गया है।
Edited By Jagran