Move to Jagran APP

बैंकों के कैश वैन की नहीं है कोई सुरक्षा

बैंकों के चेस्ट से कैश लेकर चलने वाले कैश वैन की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है। सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर जिले में चेस्ट से कैश लेकर कैश वैन बेधड़क होकर सड़कों फर्राटा भर रहे हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 08:59 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 06:08 AM (IST)
बैंकों के कैश वैन की नहीं है कोई सुरक्षा
बैंकों के कैश वैन की नहीं है कोई सुरक्षा

-मानकों के ताक पर चल रहे हैं कैश वैन

loksabha election banner

-कभी भी हो सकती है जिले में भी बड़ी घटना

-------------------------------------------

मनोज जायसवाल, आजमगढ़

-------------------------------------------------

बैंकों के चेस्ट से कैश लेकर चलने वाले कैश वैन की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है। सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर जिले में चेस्ट से कैश लेकर कैश वैन बेधड़क होकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते जिले में कभी भी कैश वैन से लूट की बड़ी वारदात हो सकती है।

कई जिलों में कैश वैन से हुई लूट की घटनाओं के बाद भी जिले के बैंक अधिकारी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिससे पुलिस के लिए कैश वैन की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। बैंकों के चेस्ट से कैश लेकर आने-जाने के लिए एजेंसी को ठेका दिया गया है। एजेंसी संचालकों द्वारा कैश वैन की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। कैश वैन की सुरक्षा के लिए जो भी गार्ड तैनात किए गए हैं वे सुरक्षा गार्ड अप्रशिक्षित होते हैं। निजी कर्मियों के हाथों लाखों की नकदी का लेनदेन कभी भी बड़ी वारदात की वजह बन सकती है। लाखों की नकदी के स्थानांतरण को लेकर बैंक भी गंभीर नहीं हैं। एसपी की ओर से बैंकों को जारी किए गए एडवाइजरी के बाद भी कैश वैन की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। कैश वैन बदमाशों का आसान टारगेट

एसपी की मानें तो कैश वैन बदमाशों का आसान निशाना होते हैं। कैश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने वाली एजेंसियां कहने के लिए तो हथियारबंद सुरक्षा गार्ड वैन में बैठा देती हैं लेकिन वक्त आने पर वह चौकस नहीं रहते हैं, जिससे बदमाशों के शिकार बन जाते हैं। कैश वैन के असुरक्षित होने का एक बड़ा कारण उनमें निजी कर्मियों की तैनाती भी है। सुरक्षा में लापरवाही

पुलिस अधिकारी के अनुसार कई मामलों की जांच में सामने आया है कि कैश लाने व ले जाने वाली कई एजेंसियां अपने कर्मचारी का पुलिस सत्यापन नहीं कराती हैं। दस्तावेज के नाम पर कर्मचारी के पास केवल पहचान पत्र या ड्राइविग लाइसेंस की कॉपी होती है। कुछ मामलों में पाया गया कि प्राइवेट नंबर की गाड़ियों में ही कैश ले जाया जा रहा था, जबकि वाहन के चारों तरफ शीशों पर लोहे की ग्रिल, दरवाजे पर ताला लगा होना नहीं मिलता है। बदमाशों का बन जाते हैं मोहरा

कई बार ऐसे लोगों को भी कैश वैन में भेज दिया जाता है, जिनका कैश से कोई लेना-देना नहीं होता है। पुलिस अधिकारी के अनुसार कैश वैन में तैनात कर्मचारियों का वेतन कम होता है। कई मामलों में यह भी देखने को मिला है कि रुपये के लालच में आकर वह बदमाशों का मोहरा बन जाते हैं। एसपी ने कैश वैन की कराई जांच, मिली खामियां

एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कैश वैनों की आकस्मिक चेकिग कराई तो उक्त कैश वैन की सुरक्षा में घोर अनियमितता पाई गई। एसपी ने बताया कि चेकिग में पाया गया कि एक कैश वैन से 40 लाख रुपये लेकर कस्टोडियन राहुल सिंह व गनर हरीश द्विवेदी चेस्ट से रुपये लेकर अलग-अलग एटीएम पर डालने के लिए जा रहे थे, जबकि दूसरे कैश वैन से 9 लाख रुपये लेकर कस्टोडियन वीरेंद्र यादव व गनर हवालद सिंह एक निजी बैंक की लाहीडीह शाखा जा रहा था। इस तरह से अन्य कैश वैनों में भी सुरक्षा को लेकर काफी खामियां पाई गईं। सुरक्षा की खामियों पर एसपी गंभीर

कैश वैनों की सुरक्षा को लेकर पाई गईं खामियों पर एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने काफी नाराजगी जताई। उन्होंने सुरक्षा एजेंसी से लेकर संबंधित बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी का कहना है कि प्रत्येक कैश वैन पर सुरक्षा की ²ष्टि से चालक के अलावा दो कस्टोडियन व दो गनर होने चाहिए। इस संबंध में एलवल स्थित यूबीआइ के चेस्ट आफिसर विभा सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैश वैन में सुरक्षा के लिए कुल 5 कर्मियों का नियम है। सुरक्षा आफिसर दिनकर मिश्र समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को तलब कर उनसे जवाब मांगा गया है। एसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर आरबीआइ से लेकर बैंक के उच्चाधिकारियों को भी पत्र भेजा जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.